बोकारो

वेदांता ईएसएल सीइसआर ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन

बोकारो (ख़बर आजतक) : वेदांता ईएसएल सीएसआर और एचएसई टीम ने 1 मार्च को इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी और सिटीजन्स फाउंडेशन के सहयोग से ओएचसी, 16 खाता में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन श्री विजय सिंधु (सीइसओ, ईएसएल) और डॉ. यू. मोहंती (प्रमुख – इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी, बोकारो) द्वारा श्री आशीष रंजन (प्रमुख – सीइसआर, ईआर और पीआर, ईइसएल) की उपस्थिति में किया गया।

इस शिविर का उद्देश्य में सभी लोगों की भागीदारी के माध्यम से रक्तदान के महान कारण का समर्थन करना था। इस रक्तदान शिविर में ईएसएल के लगभग कर्मचारियों, बिज़नेस पार्टनर्स, वेंडर्स आदि ने भाग लिया। आयोजन टीम द्वारा रक्तदाताओं को उनके इस नेक योगदान के लिए प्रोत्साहित किया गया।

यह अभियान रक्तदान के महत्व के बारे में जागरूकता पैदा करने की ओर एक नेक कदम था। समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए वेदांता ईएसएल सदैव प्रयत्न करते रहता है जो सराहनीय है।

Related posts

महिलाओं को पहले अपने घर से ही अपने स्थिति को मजबूत करने की शुरुआत करनी चाहिए : नूतन श्रीवास्तव

admin

राज्यस्तरीय सब-जूनियर व जूनियर तैराकी प्रतियोगिता के लिए डीपीएस बोकारो में सेलेक्शन ट्रायल 14 को

admin

बोकारो स्टील प्लांट के आरएमपी विभाग के लिए नए और वैकल्पिक कोक ओवन गैस लाइन का उद्घाटन

admin

Leave a Comment