झारखण्ड धार्मिक पेटरवार बोकारो

व्रती महिलाएं मंत्रों का जप करते हुए डूबते हुए सूर्य को दी अर्घ्‍य

पंकज सिन्हा, पेटरवार

पेटरवार (ख़बर आजतक) : पेटरवार लोकआस्‍था का महापर्व आज पेटरवार के आसपास के‌‌ क्षेत्र में धूमधाम से मनाया जा रहा है। आज छठ पूजा में तीसरा और सबसे महत्‍वपूर्ण दिन है। आज शाम को व्रती महिलाएं विशेष मंत्रों का जप करते हुए डूबते हुए सूर्य को अर्घ्‍य दी । छठ पूजा में लोग पूरी श्रृद्धा और आस्‍था के साथ शामिल हुए।

छठ के व्रत में छठी मइया की पूजा की जाती है और सूर्यदेव की उपासनी की जाती है। मनौती के साथ छठ का व्रत रखा जाता है, छठी मइया उसे जरूर पूर्ण करती हैं छठ पूजा पेटरवार के आसपास के तालाबोंऔर अम्बगाढ़ के घाट पर की गई। इस दिन व्रती निर्जला व्रत करके शाम के वक्‍त सूर्य को अर्घ्‍य देते हैं। पूजा के लिए बांस की टोकरी या फिर सूप में ठेकुआ, फल, नारियल, गन्ना और अन्य सामग्री रखी जाती है। इसके साथ लोक गीत गाते हुए छठ पूजा में विशेष मंत्रों का उच्‍चारण किया गया। छठी मइया का ध्‍यान करते हुए व्रती महिलाएं पानी में खड़े होकर सूर्य देवता को प्रसाद अर्पित करती हैं और डूबते सूर्य को अर्घ्‍य देती हैं। पेटरवार प्रशासन सभी छठ घाटों में व्यवस्था संभालते हुए नजर आए।

Related posts

रावण दहन कार्यक्रम को लेकर पंजाबी हिन्दू बिरादरी की बैठक संपन्न, कोलकत्ता के शेखर मुखर्जी अपने सहयोगियों के साथ देंगे अतिशबाजी की प्रस्तुति

admin

चिरकुंडा नेहरू रोड में लोयला स्कूल के समीप बही विकास की गंगा

admin

जेपी नड्डा से मिली पाँच सदस्यीय टीम, सौंपी रिपोर्ट

admin

Leave a Comment