Uncategorized अपराध झारखण्ड बोकारो

शंकर रवानी हत्याकांड में इस्तेमाल हथियारो का जखीरा समेत कार बरामद, एक अपराधी भी गिरफ्तार

बोकारो (ख़बर आजतक) : बोकारो में हुए शंकर रवानी हत्याकांड में पकड़े गए शूटरों की निशानदेही पर पुलिस ने एके-47 समेत भारी मात्रा में हथियार व गोलियां बरामद की है. मामले में पुलिस ने इस मामले में बीरेंद्र प्रसाद नामक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया है। अपराधी की निशानदेही पर पुलिस ने इतना बड़ा हथियार का जखीरा बरामद किया है।


मिली जानकारी के अनुसार अनुसार शंकर रवानी हत्या कांड से जुड़ा मामला बताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार आरोपी अवैध शराब की बिक्री में भी संलिप्त है। मगर शंकर रवानी की घटना में शूटर अब भी पुलिस को गिरफ्तार नहीं कर पा रही..
पुलिस ने हत्याकांड में प्रयुक्त कार सहित 65 कार्टून शराब बरामद किया है। बरामद हथियारों में Ak 47, दो मैगजीन, 92 राउंड गोली, एक कार्बाइन, 02 मैगजीन, एक सिक्सर, 04 पिस्टल, 04 मैगजीन, 60 राउंड गोली, 9 एम एम के 100 राउंड गोली है।

बिनोद खोपड़ी था मेन टारगेट

गिरफ्तार वीरेंद्र ने पूछताछ में बताया कि बरामद हथियार अशोक सम्राट का है. बीरेंद्र यादव ने बताया कि शूटर बोकारो में पहले विनोद खोपड़ी को मारने आए थे, इसी बीच पैसे के लिए उन्होंने शंकर रवानी की हत्या कर दी. पुलिस सूत्रों के अनुसार चीरा चास निवासी एक युवक ने विनोद खोपड़ी की रेकी भी की थी. बताते चलें कि बिनोद खोपड़ी पर पूर्व में हत्या समेत अन्य कई मामले दर्ज थे. अब वह लगभग सभी मामले में बरी हो चुका है और वर्तमान में ठेकेदारी कर रहा है. इसके अलावा वह चास नगर निगम का चुनाव लड़ने की तैयारी में जुटा हुआ है. इस मामले में पुलिस से पक्ष लेने को, कोशिश की गई लेकिन एसपी ने कॉल रिसीव नहीं किया.

18 जुलाई को दिनदहाड़े हुई थी शंकर की हत्या

कार और बाइक से आए अपराधियों ने 18 जुलाई की सुबह सेक्टर 9 में अपनी कार धुलवा रहे शंकर रवानी को गोलियों से छलनी कर दिया था. वारदात के बाद शूटर फरार हो गए थे. इसी मामले में धनबाद के सांसद ढुल्लू महतो और बोकारो एसपी के बीच नोक-झोंक भी हो गई थी. इस मामले में अशोक सम्राट, राजू दूबे समेत पांच लोग पहले से जेल में हैं.

Related posts

49 करोड़ की लागत से बनने वाली जपला नबीनगर सड़क का कमलेश सिंह ने किया शिलान्यास

admin

डीपीएस राँची में मनाया गया शिक्षक दिवस

admin

रांची : उत्सव के माहौल में परीक्षा लिखे बच्चे : संजय सेठ

admin

Leave a Comment