खेल झारखण्ड बोकारो राँची

शतरंज में बोकारो जिला का अंकित कुमार सिंह बना स्टेट चैंपियन

बोकारो (ख़बर आजतक) : सरला बिरला युनिवर्सिटी राँची में आयोजित 23वां झारखण्ड स्टेट फिडे रेटिंग चेस चैंपियनशिप प्रतियोगिता 22 व 23 जुलाई 2024 को सम्पन्न दुसा। इस प्रतियोगिता में कुल 18 जिलों से 11 प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें 104 अन्तराट्रीय रेटिंग प्राप्त खिलाडी सहित 56 महिला खिलाडियों ने भी भाग लिया। इसमें बोकारो के 23 खिलाडियों ने शिरकत किया।


यह नौ (9) राउन्ड का खेल था जिसने बोकारो डिस्ट्रीकर चेस एसोसिएसन’ के अंकित कुमार सिंहसाढे आठ अंक (8.5) प्राप्त कर भारखण्ड स्टेट चैंपियन बनें । अन्य प्रतिभागियों में सिकन्दर अनिस सिंह अदित कुन रमेश कुमार, संमुखप्रिया, गितिका संयुको का प्रदर्शन सराहनीय रहा। प्रतियोगिता में मुख्य निर्णायक की भूमिका में फिडे आरविटर प्रभात रंजन कुमार तथा सहायक आरविटर श्रीमती जया रत्न श्री थी. बोकारो जिला चेस एसोसिएसन के को-ओडिनेटर अनिल कुणा परिमि जी का विशेष योगदान रहा। सभी प्रतिभागियों को एसोसियसन के पदाधिकारियों ने बधाई दी तथा अंकित कुमार सिंह को भारखंड स्टेट चैंपियन बनने पर सम्मानित किया गया।

Related posts

चैंबर ने राँची नगर निगम प्रशासक को किया पत्राचार, कहा – “निगम क्षेत्र में ड्रेनेज सिस्टम को ठीक करने के लिए बड़ी – बड़ी एजेंसियों को जिम्मेवारी दी गई किन्तु वर्तमान में राँची में ड्रेनेज सिस्टम डैमेज”

admin

बोकारो : ई-संजीवनी ओपीडी के लिए डॉ. एनपी सिंह को पूरे झारखंड में प्रथम पुरस्कार मिला

admin

वन संरक्षण अधिनियम में संशोधन के बाद आदिवासियों एवं मूलवासियों के वन अधिकारों का व्यापक स्तर पर होगा उल्लंघन: शिल्पी नेहा तिर्की

admin

Leave a Comment