झारखण्ड राँची

शब्द-यात्रा 2025 में सरला बिरला पब्लिक स्कूल ओवरऑल चैम्पियन

नितीश मिश्रा

राँची (ख़बर आजतक) : सरला बिरला पब्लिक स्कूल, रांची ने शब्द-यात्रा 2025 इंटर स्कूल यूथ थॉट कनेक्ट फोरम के छठे संस्करण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए ओवरऑल चैम्पियन का खिताब जीता। 21 विद्यालयों की मौजूदगी वाली इस प्रतियोगिता में छात्रों ने रचनात्मकता, तर्कशक्ति और अभिव्यक्ति का शानदार प्रदर्शन किया।
लाइसियम-माइक्रो ऑडियो पॉडकास्ट श्रेणी में कक्षा 11 की छात्रा राज नंदिनी ने प्रभावशाली प्रस्तुति के आधार पर द्वितीय उपविजेता स्थान प्राप्त किया। वहीं ऑर्गेनन–प्वाइंटकाउंटरप्वाइंट अर्थशास्त्र त्रि-चर्चा में कक्षा 11 के प्रियांक प्रियम, जपजोत सिंह, रिदिशा, विनय कुमार मिश्रा तथा कक्षा 12 की प्रज्ञाश्री होता ने शानदार विश्लेषण प्रस्तुत करते हुए प्रथम उपविजेता का स्थान हासिल किया।
प्राचार्या मनीषा शर्मा ने छात्रों की उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह सफलता विद्यालय की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और छात्रों की मेहनत का परिणाम है।

Related posts

सभी अल्ट्रासाउण्ड क्लीनिकों में सीसीटीवी कैमरा अधिष्ठापन सुनिश्चित करें : उपायुक्त

admin

नगर पंचायत छत्तरपुर के कार्यपालक अधिकारी सह प्रशिक्षु आईएएस को समाजसेवी अरविन्द गुप्ता ने सौंपा 18 सूत्री ज्ञापन

admin

मोदी सरकार को सद्बुद्धि दे भगवान : बि के चौधरी

admin

Leave a Comment