झारखण्ड राँची राजनीति

शशांक राज ने राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो को किया पत्राचार, धनबाद के संत जेवियर्स स्कूल की छात्रा उषा कुमारी की मौत के विषय पर ध्यान आकृष्ट कराया

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): भाजयुमो के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य सह उड़ीसा प्रदेश प्रभारी शशांक राज ने बुधवार को राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो को एक ज्ञापन के माध्यम से धनबाद के तेतुलमारी स्थित धनबाद सेंट जेवियर्स स्कूल की 17 वर्षीय छात्रा उषा कुमारी की मौत के विषय मे ध्यान आकृष्ट कराया। इस दौरान भाजयुमो राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य सह उड़ीसा प्रदेश प्रभारी शशांक राज ने कहा कि ज्ञात जानकारी के अनुसार विगत 10 जुलाई को धनबाद के तेतुलमारी थाना क्षेत्र की हनुमानगढ़ी कॉलोनी निवासी स्व. विजय बावरी व वंदना देवी की पुत्री और धनबाद सेंट जेवियर्स स्कूल, तेतुलमारी की 17 वर्षीया छात्रा उषा कुमारी ने विद्यालय की शिक्षिका सिंधु झा के द्वारा छात्रा के बिंदी लगाए जाने पर सार्वजनिक रुप से थप्पड़ मारने व अपमानित करने से आहत होकर आत्महत्या कर ली।

इस दौरान उषा कुमारी के द्वारा आत्महत्या से पूर्व सुसाइड नोट भी लिखा गया जिसके बाद स्थानीय लोगो ने आंदोलन किया उसके बाद प्रथम दृष्ट्या पुलिस ने कार्रवाई भी की है। शशांक राज ने कहा कि भारत सरकार “बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ” को आत्मसात कर देश को आगे बढ़ाने का काम कर रही है, परन्तु कुछ लोग इसमें बाधक बन रहे हैं। ऐसे लोगों को चिन्हित कर सख्त से सख्त कार्रवाई करने की जरुरत है। इसलिए तत्काल कमेटी बनाते हुए घटित घटना की सच्चाई का पता लगाया जाए और दोषी शिक्षक व विद्यालय पर कड़ीकार्रवाई की जाए जिससे की दोबारा इस प्रदेश में ऐसी घटना की पूर्णावृति ना की जा सके।

प्रत्युत्तर में प्रियंका कानूनगो ने विषय को गंभीर बतलाते हुए यथाशीघ्र झारखंड आकर कार्यवाई का आश्वासन दिया है।

Related posts

झारखण्ड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में हेमंत सोरेन ने ली शपथ

admin

इक्फ़ाई विश्वविद्यालय, झारखंड को मिला नया कुलपति

admin

चुनावी मिशन में जुटी आजसू, संगठन विस्तार के जरिए जमीनी पकड़ मजबूत करने की कवायद तेज

admin

Leave a Comment