Uncategorized

शहरभर में धूमधाम से मना शिक्षक दिवस, शिक्षकों ने दी श्रद्धांजलि

नितीश मिश्रा

राँची (ख़बर आजतक) ‘ राजधानी में शिक्षक दिवस समारोह बड़े उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया। विभिन्न विद्यालयों और शिक्षण संस्थानों में डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई और शिक्षकों के योगदान को याद किया गया।

डीएवी गाँधीनगर में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना सभा से हुई। प्राचार्य प्रदीप कुमार झा सहित विद्यालय परिवार ने डॉ. राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। छात्रों ने गीत, संगीत और नृत्य की रंगारंग प्रस्तुतियाँ दीं। प्राचार्य ने कहा कि शिक्षक केवल शिक्षा ही नहीं, बल्कि नैतिकता, सामाजिकता और राष्ट्रीयता का संस्कार देकर छात्रों को सफल जीवन की ओर ले जाते हैं।

एसबीयू में आयोजित समारोह में राज्यसभा सांसद डॉ. प्रदीप वर्मा ने शिक्षकों और छात्रों के संबंधों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षक समय प्रबंधन और चरित्र निर्माण से विद्यार्थियों को जीवन के सही मार्ग पर ले जा सकते हैं। विवि के कुलपति प्रो. सी. जगनाथन ने नवाचार और संकल्प सिद्धि पर बल दिया। मौके पर विवि कुलसचिव प्रो. एस.बी. डांडिन मौजूद रहे। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के शिक्षकों को सम्मानित भी किया गया।

विवेकानंद विद्या मंदिर (वीवीएस) में शिक्षक दिवस समारोह का शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चारण और दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। बच्चों ने स्वागत गान, शिव स्त्रोत्रम् और स्किट की मनमोहक प्रस्तुतियाँ दीं। प्रभारी प्राचार्य अमिताभ लाहा ने कहा कि शिक्षक मोमबत्ती की तरह हैं, जो स्वयं को जलाकर विद्यार्थियों का जीवन प्रकाशमान करते हैं।

शहरभर में आयोजित इन कार्यक्रमों में छात्रों और शिक्षकों ने भाग लिया और गुरुजनों को नमन कर उनके योगदान को याद किया।

Related posts

राज्य स्तरीय छात्र प्रतिभा सम्मान समारोह के भव्य आयोजन हेतू पासवा कार्यकताओं ने किया टाना भगत इंडोर स्टेडियम का निरीक्षण

admin

Canara Bank Board approves split of each share into 5 share

admin

“मेरा माटी मेरा देश” अभियान के तहत लालपुर मंडल में मिट्टी संग्रह का आयोजन

admin

Leave a Comment