अपराध झारखण्ड राँची

शहर के जाने माने चिकित्सक डॉ बी. मंडल का अपहरण कर हत्या, पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार

जमशेदपुर ( ख़बर आजतक) : सरायकेला-खरसांवा के राजनगर थाना क्षेत्र में सिजुलता गांव के रहने वाले एक जाने माने चिकित्सक का अपहरण कर हत्या कर दी गयी है. उनका शव पूर्वी सिंहभूम के कोवाली थाना क्षेत्र से गुरुवार की सुबह साढ़े 10 बजे बरामद किया गया. मृतक डॉक्टर की पहचान बी मंडल के रूप में हुई. हालांकि पुलिस ने इसस मामले में दो अपहरणकर्ता को गिरप्तार कर लिया है. उनके पास से बिना नंबर की एक बलेनो कार भी जब्त किया गया है. डॉ बी मंडल एक सरायकेला खरसांवा के जानेमाने चिकित्सक थे, जो लकवा बीमारी से ग्रसित लोगों का इलाज करते थे. प्रतिदिन एक सौ से अधिक मरीजों का प्रतिदिन इलाज करते थे.

अपराधियों नेऐसे दिया घटना को अंजाम

जानकारी के मुताबिक डॉ बी मंडल प्रतिदिन की तरह अपने क्लिनिक महेशकुदर से स्विफ्ट कार में सवार होकर अपने गांव सिजुलता लौट रहे थे. इस दौरान में अपराधियों ने डॉ बी मंडल को पीछा कर पूर्वी सिंहभूम के महेशकुदर के समीप रोक लिया और अपने बलेनो कार में जबरन बैठाकर उनका अपहरण कर उसकी हत्या दी. इसके बाद शव को बेगनाडीह इलाके में फेंक दिया.

पुलिस की तत्परता से अपहरणकर्ताओं की हुई गिरफ्तारी

इधर, जैसे ही पुलिस को डॉक्टर की किडनैपिंग के बारे में सूचना मिली तो उन्होंने तुरंत अपहरणकर्ताओं की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी. इस दौरान पुलिस ने दो किडनैपर को भागने के दौरान गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार लोगों की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है. बताया जाता है कि वे दोनों सिजुलता के उरूघुटू के रहने वाले हैं. फिलहाल दोनों अपहरणकर्ताओं से पूछताछ जारी है. खबर लिखे जाने तक किडनैपिंग का कारण नहीं पता चला है.

Related posts

श्री चैती दुर्गा पूजा महासमिति से निकाली गई भव्य शोभायात्रा

admin

सीआईएससीई राष्ट्रीय एथलेटिक मीट 2023-24 मे जीत हासिल कर संत जेवियर्स बोकारो के छात्रों ने लहराया परचम

admin

Renowned Educator of Bokaro: Srinivas Gautam ‘Munna Sir’ – A Pillar of Dedicated Teaching

admin

Leave a Comment