झारखण्ड धनबाद

धनबाद : शहीद हीरा झा का 10वां शहादत मनाया गया

रिपोर्ट : प्रतीक सिंह

धनबाद : हीरापुर पार्क मार्केट चौक में शहीद हीरा कुमार झा का 10वाॅ शहादत दिवस बचपन के मित्रो द्वारा मनाया गया।
श्रद्धांजलि कार्यक्रम में 154 बटालियन सी.आर. पी. एफ. प्रधानखनता से अमित कुमार झा डिप्टी कमांडेंट, चॉन्गथाम थोम्बा सहायक कमांडेंट, इंस्पेक्टर रुपराम सैनी,और सी. आर. पी. एफ.के जवानों ने फूल चढ़ाकर शिश्रद्धांजलि दी,


अमित कुमार झा डिप्टी कमांडेंट ने शौर्य चक्र शहीद हीरा कुमार झा द्वितीय कमान अधिकारी की वीरगाथा के बारे में अवगत करवाए। पार्क मार्केट चौक पर प्रतिमा मलयार्कन के पश्चात चिल्ड्रेन पार्क परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम में सी.आर. पी. एफ. के सभी पदाधिकारी एवं मित्र शामिल हुए।

इस कार्यक्रम में मुख्य रुप से शहीद के बड़े भाई रंजन कुमार झा, कमल कुमार, संजय चौधरी, विकास चौधरी, मनोज सोण्डिक, गोणू चटर्जी, विनय सोण्डिक, सपन मुखर्जी, टिंकू सिह, विनोद अग्रवाल, मनीष कुमार, दूर्गा सिह , राजेश साव, अजय पाठक ,संतोष सिह ,संजय सिह ,रमेश राही, वार्ड 25 नंबर के पार्षद प्रिय रंजन ,प्रशांत चटर्जी,राजा साव,संजीव चौरसिया एंवम चेम्बर आफ पार्क मार्केट के पदाधिकारी उपस्थित थे।

Related posts

हटिया गुड्स शेड ट्रक ऑनर एसोसिएशन का चुनाव सुसंपन्न, सर्वसम्मति से ललित नारायण ओझा अध्यक्ष नियुक्त

admin

सीएमपीडीआई में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस

admin

खादी एवं सरस महोत्सव पहुँचे आदित्य विक्रम, राखाल चंद्र बेसरा ने अंगवस्त्र व स्मृतिचिन्ह देकर किया सम्मानित

admin

Leave a Comment