गोमिया झारखण्ड बोकारो

शांति समिति की बैठक सम्पन्न, मोहर्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पर हुई चर्चा

प्रशांत अम्बष्ठ, गोमिया

गोमिया (खबर_आजतक):प्रखंड विकास पदाधिकारी महादेव महतो की अध्यक्षता में गोमिया प्रखंड कार्यालय में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में अंचल अधिकारी आफताब आलम, थाना प्रभारी दीपक कुमार सहित कई पदाधिकारी एवं क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

बैठक में मोहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित माहौल में संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों को सख्ती से पालन करने की बात कही गई। ताजिया की ऊँचाई, अखाड़ा निकालने की समयसीमा, रूट और आपसी सौहार्द बनाए रखने जैसे विषयों पर चर्चा हुई।

सुरक्षा के दृष्टिकोण से सीसीटीवी कैमरे, ड्रोन कैमरा तथा पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। किसी भी आपात स्थिति में स्थानीय थाना, अंचल अधिकारी या बीडीओ को तुरंत सूचना देने की बात पर जोर दिया गया।

बैठक में पंचायत प्रतिनिधियों, समाजसेवियों और अखाड़ा कमेटियों से अपील की गई कि वे प्रशासन के निर्देशों का पालन करें और क्षेत्र में शांति एवं भाईचारे का माहौल बनाए रखें।

Related posts

ग्रैंड ओपनिंग: मॉल ऑफ राँची खुले दरवाजों के साथ शॉपाहॉलिक्स का करता है स्वागत

admin

अल्ट्रा पुअर रेस्पोंसिव पंचायत कार्यशाला का आयोजन

admin

जिला स्तरीय योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप का आयोजन 26 व 27 अगस्त को मनन विद्या मनरखन महतो विद्यालय, डूमरदगा में

admin

Leave a Comment