नितीश_मिश्र
राँची(खबर_आजतक): केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को गिरिडीह के दौर पर आ रहे हैं। अमित शाह गिरिडीह जिले के जमुआ विधानसभा क्षेत्र के झारखण्ड धाम में पूजा – अर्चना करने के बाद मुरखारी मैदान में जनसभा को सम्बोधित करेंगे। अमित शाह के आगमन को लेकर तैयारी जोरों पर चल रही है। असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा व केन्द्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने गुरुवार को कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने कार्यक्रम स्थल पर पहुँचे। इस दौरान हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि परिवर्तन यात्रा की शुरुआत होने के साथ ही झारखण्ड में हेमन्त सोरेन की सरकार की उलटी गिनती शुरू हो जाएगी।
