झारखण्ड राँची

शिक्षकों की प्रोन्नति में देरी पर नाराज़गी, संघ ने दी आंदोलन की चेतावनी


राँची (खबर_आजतक): झारखंड में 2008 से लंबित विश्वविद्यालय शिक्षकों की प्रोन्नति को लेकर बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय शिक्षक संघ ने उच्च शिक्षा विभाग से मिलकर अपनी मांगें रखीं। संघ का प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष डॉ. डी.के. सिंह और महासचिव डॉ. अमूल्य सुमन बेक के नेतृत्व में विभागीय अधिकारियों से मिला और CAS-2010 के तहत प्रोन्नति में आ रही तकनीकी अड़चनों पर चर्चा की।

प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि वर्ष 2023 में प्रोन्नति हेतु भेजे गए दस्तावेजों को झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) ने जुलाई 2025 में लौटा दिया, यह कहते हुए कि 2008 का API स्कोर संलग्न नहीं है। जबकि CAS-2010 विनियम 2022 से लागू हैं और इन्हें उत्तरोत्तर प्रभाव से लागू किया जाना चाहिए।

डॉ. सिंह ने इसे अव्यवहारिक और नियमन विरुद्ध बताया। उनका कहना है कि प्रोन्नति की प्रक्रिया में देरी से शिक्षकों को न केवल आर्थिक, बल्कि मानसिक और व्यावसायिक क्षति भी हो रही है। संघ ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र समाधान नहीं हुआ, तो वे आंदोलन की राह अपनाएंगे।


Related posts

ईएसएल स्टील लिमिटेड में 75वां गणतंत्र दिवस उत्साह और हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया

admin

बोकारो : अध्यात्म के जरिए हम अपने जीवन में सरलता एवं सुगमता ला सकते : स्वामी शरणानंद जी

admin

कसमार : नोवाजारा बरई मे विधायक डॉ लम्बोदर महतो ने किया दवा दुकान का उद्घाटन

admin

Leave a Comment