झारखण्ड राँची राजनीति

शिवराज सिंह चौहान के तर्ज पर हेमन्त सोरेन भी बर्बरता की शिकार हज़ारों आदिवासी मूलवासी बेटियों के परिजनों से माफी माँगकर करें प्रायश्चित: प्रतुल शाहदेव

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): भाजपा ने एक बार फिर से सीएम हेमन्त सोरेन पर हमला बोलते हुए उनसे उनके कार्यकाल के दौरान बर्बरता की शिकार हुई हजारों आदिवासी मूलवासी बेटियों के परिजनों से माफी माँगने को कहा है। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने सरकार पर बड़ा हमला बोला।

प्रतुल शाहदेव ने कहा कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिव राज सिंह चौहान ने बर्बरता का शिकार आदिवासी युवक के पैर धोते हुए पानी को सर पर लगाया था। उस राक्षस दरिन्दे के घर को बुलडोजर से तोड़ दिया गया। शिवराज सिंह चौहान के शब्द थे-‘मन दु:खी है; दशमत जी आपकी पीड़ा बाँटने का यह प्रयास है, आपसे माफी भी माँगता हूँ, मेरे लिए जनता ही भगवान है!’

प्रतुल शाहदेव ने कहा कि हेमन्त सरकार में बेटियां सुरक्षित नहीं है। नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के आंकड़ों के अनुसार हेमन्त सरकार के शासनकाल में 5000 से ज्यादा बेटियों की इज्जत लूटी गई है। कहीं किसी बेटी को पेट्रोल छिड़क कर जिंदा जला दिया गया तो कहीं किसी को जिंदा फांसी पर लटका दिया गया। प्रतुल शाहदेव ने मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से कहा कि हजार से ज़्यादा की संख्या में आदिवासी बेटियाँ भी उनके शासन काल के दौरान बलात्कार की शिकार हुई हैं।

प्रतुल शाहदेव ने कहा कि दुमका और बरहेट में भी आदिवासी,गैर आदिवासी बेटियों को जिंदा जलाया गया,फांसी पर लटकाया गया, टुकड़े-टुकड़े कर दिया गया। मुख्यमंत्री में संवेदनशीलता होती तो इन बेटियों के घर जाकर परिजनों से माफी माँगने का साहस जुटाया होता तो परिजनों की भी बेटियों को न्याय दिलाने के लिए हिम्मत बढ़ती। प्रशासन भी और सजग होता लेकिन पूरे झारखंड की तो बात छोड़िए मुख्यमंत्री दुमका और बरहेट के अपने क्षेत्र में भी नहीं गए।

Related posts

बीएसएल के सतर्कता विभाग ने दिया क्षमता-निर्माण प्रशिक्षण

admin

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस अब बता देगी मवेशियों की बीमारी, टेलीमेडिसिन से होगा कारगर इलाज

admin

बचपन प्ले स्कूल गोमिया में फ्रेशर्स वीक का आयोजन

admin

Leave a Comment