Uncategorized

शीतलहर के चलते रांची जिले के सभी विद्यालयों में 6 से 8 जनवरी तक कक्षाएं बंद

नितीश मिश्रा


रांची (ख़बर आजतक) : शीतलहर एवं अत्यधिक ठंड के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, झारखण्ड सरकार के निर्देश पर उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी रांची मंजूनाथ भजंत्री ने जिले के सभी विद्यालयों में कक्षाएं बंद रखने का आदेश जारी किया है। आदेश के अनुसार रांची जिले में संचालित सभी सरकारी, गैर सरकारी सहायता प्राप्त, गैर सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) एवं निजी विद्यालयों में प्री-नर्सरी/नर्सरी से लेकर कक्षा 12वीं तक की पढ़ाई 06 जनवरी 2026 से 08 जनवरी 2026 तक स्थगित रहेगी। हालांकि, सभी सरकारी विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मी इस अवधि में विद्यालय में उपस्थित रहकर गैर-शैक्षणिक कार्यों का निष्पादन करेंगे। यदि इस दौरान किसी विद्यालय में प्री-बोर्ड अथवा अन्य अनिवार्य परीक्षाएं निर्धारित हैं, तो उनके संचालन पर संबंधित सक्षम प्राधिकारी परिस्थितियों के अनुसार निर्णय लेंगे। यह निर्णय विद्यार्थियों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

Related posts

डुमरी उपचुनाव जीतने के लिए हेमन्त सरकार ने सत्ता और शासन का किया दुरुपयोग: गंगोत्री कुजूर

admin

झारखंड पेसा नियमावली 2025 को मिली मंजूरी, जन संघर्षों की ऐतिहासिक जीत: झाजम

admin

राँची से गिरिडीह के लिए चली विस्टाडोम कोच वाली ट्रेन

admin

Leave a Comment