झारखण्ड राँची

शूटआउट में श्राची बंगाल टाइगर्स की जीत, महिला हीरो HIL फाइनल में बनाई जगह

नितीश मिश्रा

रांची (ख़बर आजतक) : श्राची बंगाल टाइगर्स ने महिला हीरो हॉकी इंडिया लीग 2025-26 के रोमांचक मुकाबले में SG पाइपर्स को 0-0 (7-6 SO) से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। निर्धारित समय तक दोनों टीमें गोल नहीं कर सकीं, जिसके बाद मैच का फैसला सडन-डेथ शूटआउट में हुआ। टाइगर्स ने धैर्य और संयम का परिचय देते हुए अहम बोनस अंक हासिल किया।
मैच में दोनों टीमों ने आक्रामक खेल दिखाया, लेकिन SG पाइपर्स की गोलकीपर बंसरी सोलंकी ने कई शानदार बचाव कर स्कोर बराबर रखा। शूटआउट में मुकाबला 2-2 से बराबर रहा, जिसके बाद सडन डेथ में टाइगर्स ने पांचों मौके भुनाए, जबकि पाइपर्स एक प्रयास चूक गईं। इस जीत के साथ श्राची बंगाल टाइगर्स ने फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली, जहां 10 जनवरी को दोनों टीमें फिर आमने-सामने

Related posts

झारखंड राज्य आवास बोर्ड की 78वीं बैठक सम्पन्न

admin

500 करोड़ की लागत से बनेगा तपोवन मंदिर, भूमि पूजन कार्यक्रम में सम्मिलित हुए मुख्यमंत्री

admin

कसमार : बाल विवाह का अंत को लेकर हितधारकों के साथ बैठक

admin

Leave a Comment