झारखण्ड राँची

शोध विधियों पर गहन प्रशिक्षण, मेटा-विश्लेषण से एथनोग्राफी तक विस्तृत चर्चा

नितीश मिश्रा

राँची : सीयूजे के शिक्षा विभाग एवं अर्थशास्त्र व विकास अध्ययन विभाग द्वारा आयोजित आईसीएसएसआर-प्रायोजित क्षमता निर्माण कार्यक्रम (CBP) के नौवें दिन प्रतिभागियों ने शोध की उन्नत तकनीकों पर व्यापक जानकारी हासिल की। दिन की शुरुआत प्रार्थना और “आज का विचार” से हुई, जिसके बाद कार्यक्रम निदेशकों ने विशेषज्ञ वक्ताओं का स्वागत किया। डॉ. आलोक राज (XLRI) ने मेटा-विश्लेषण, PRISMA फ्रेमवर्क, इफेक्ट साइज, हेटेरोजेनिटी और पब्लिकेशन बायस जैसी अवधारणाओं को सरल तरीके से समझाया। इसके साथ ही उन्होंने R सॉफ़्टवेयर में डेटा इम्पोर्ट, विश्लेषण, रिग्रेशन और causal inference की मूल अवधारणाओं पर व्यावहारिक सत्र लिया। तीसरे सत्र में डॉ. निरंजन साहू (XISS) ने नैचुरलिस्टिक इंक्वायरी, सहभागी शोध और नृवंशविज्ञान के महत्व को समझाया। अंतिम सत्र में प्रो. श्रेया भट्टाचार्जी (CUJ) ने पुस्तक लेखन और पुस्तक समीक्षा पर प्रतिभागियों को उपयोगी दिशानिर्देश दिए।

Related posts

झारखंड राज्य आवास बोर्ड की 79वीं बैठक संपन्न, कई अहम प्रस्तावों पर निर्णय

admin

राँची : सीएमपीडीआई ने सफाईकर्मियों को किया सम्मानित

admin

सुदेश ने दिल्ली में हेमन्त से की मुलाकात, शिबू सोरेन के स्वास्थ्य की जानकारी ली

admin

Leave a Comment