झारखण्ड बोकारो

श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग का रोजगार-सह- कौशल मेला कल

सरकारी आइटीआइ प्रशिक्षण केंद्र चास परिसर में शिविर का होगा आयोजन, दो दर्जन से ज्यादा कंपनियां होंगी शामिल

बोकारो (ख़बर आजतक): श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग, झारखण्ड सरकार के अन्तर्गत झारखण्ड कौशल विकास मिशन सोसाईटी, राँची के आदेशानुसार Skill Acquisition and Knowledge Awareness For Livelihood Promotion (SANKALP) परियोजना के अन्तर्गत जिला कौशल कार्यालय बोकारो द्वारा कौशल उन्नयन हेतु एक दिवसीय रोजगार-सह-कौशल मेला सरकारी आई.टी.आई. चास, बोकारो परिसर* में गुरुवार को आयोजित किया जाएगा। विभाग ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है। इस मेले में दो दर्जन से ज्यादा निजी कंपनियां शामिल होगी। कुल 3433 रिक्त पदों पर चयनित उम्मीदवारों को बहाल किया जायगा।रोजगार-सह-कौशल मेला में शामिल होने वाली कंपनियों में केपीआर सूगर एंड अपैरल्स लिमिटेड, क्राफ्ट ऑटो प्राइवेट लिमिटेड, के एम मेमोरियल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, वी मार्ट, वेल मार्क हॉस्पिटल प्राइवेट लिमिटेड, सिक्योरिटी एंड इंटेलिजेंस सर्विसेज (एसआइएस), झारखंड एजुकेशन डेवलपमेंट ट्रस्ट, इलेक्ट्रॉनिक प्राइवेट लिमिटेड नोशन, एस आर एंटरप्राइजेज, राज सिक्योरिटी एंड ट्रेनिंग सरटर, प्रेमसंस होंडा, बाजार कोलकाता, रिलायंस निप्पन लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, एलआइसी ऑफ़ इंडिया, एचडीएफसी एग्रो जीआईसी लिमिटेड, बेस्ट जॉब, स्टाइल बाजार, आर्कटिक इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड, हैलो एचआर, पेटीएम, केयर एट होम, सोडेक्सो इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, बीबीक्यू नेशन, 2050 हेल्थकेयर, फ्लिपकार्ट, कोजेंट ई सर्विसेज, पैराडाइज हॉस्पिटैलिटी, ईस्टमैन एक्सपोर्ट आदि है। इस बाबत जिला कौशल पदाधिकारी प्रवीण कुमार ने बताया कि रोजगार-सह-कौशल मेला में उम्मीद्वारों को नियोजक/नियोजक के प्रतिनिधि के समक्ष अपने सभी शैक्षणिक एवं मूल प्रमाण पत्रों की एक छायाप्रति तथा बायोडाटा (2 कॉपी), दो पासपोर्ट साईज फोटो के साथ साक्षात्कार हेतु उपस्थित होना होगा।

Related posts

कठिनाइयों को दूर करने की जो प्रेरणा, जो शक्ति, जो सामर्थ्य है वह स्वर्वेद के स्वर से एक साधक को अवश्य ही प्राप्त होता है : संत प्रवर

admin

रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ का कानपुर छावनी दौरा, सैनिकों से की मुलाकात

admin

सौहार्दता हीं आज के समाज में सबसे महत्वपूर्ण है: किरण यादव

admin

Leave a Comment