SAIL BOKARO झारखण्ड बोकारो

श्रावणी मेला के लिए BSL की और से मेडिकल मोबाइल यूनिट को किया गया रवाना

बोकारो (ख़बर आजतक) : श्रावणी मास में कांवरियों की सुविधा के लिए पिछले ढाई दशकों से बोकारो स्टील प्लांट की ओर से बैद्यनाथ धाम (देवघर) के समीप प्राथमिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाता रहा है. इस वर्ष भी शिविर के लिए बी.एस.एल. के निगमित सामाजिक दायित्व के तहत कार्य करने वाली मेडिकल मोबाइल यूनिट ’’इस्पात संजीवनी’’ (चिकित्साकर्मियों और स्वयंसेवियों के दल) को बी.एस.एल. के निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी ने 01 अगस्त को इस्पात भवन परिसर से फ्लैग-ऑफ कर रवाना किया.

इस अवसर पर अधिशासी निदेशक ( परियोजनाएँ एवं अतिरिक्त प्रभार सामग्री प्रबंधन) सी आर महापात्रा, अधिशासी निदेशक (वित्त एवं लेखा) सुरेश रँगानी, अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन एवं अतिरिक्त प्रभार संकार्य) राजन प्रसाद, अधिशासी निदेशक (माइंस) जॉयदीप दासगुप्ता, बी.जी.एच. के कार्यकारी प्रभारी डॉ इंद्रनील चौधरी, अन्य वरीय अधिकारी, सी.एस.आर. विभाग तथा अन्य विभागों के कर्मी सहित बैद्यनाथ सेवा ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित थे.
निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी ने उपस्थित अधिकारियों से शिविर के लिए की गई व्यवस्था, दवाओं की उपलब्धता आदि की जानकारी ली. शिविर के लिए बीजीएच की ओर से प्राथमिक चिकित्सा के लिए दवाओं, मरहम-पट्टी और अन्य व्यवस्थाओं को लेकर चिकित्साकर्मियों और स्वयंसेवियों का दल बोल-बम के जयघोष के साथ रवाना हुआ.

Related posts

प्राणेश सौलोमन की अध्यक्षता में बैठक संपन्न, विभिन्न समस्याओं के त्वरित निष्पादन का मिला आश्वासन

admin

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चोटिल, सिर में आई गंभीर चोट

admin

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिले संजय सेठ

admin

Leave a Comment