AI तकनीक, सुरक्षा व्यवस्था और सुविधाओं के साथ श्रद्धालुओं के स्वागत को तैयार है बाबाधाम
देवघर (ख़बर आजतक) : गुरुवार को झारखंड के देवघर में विश्वप्रसिद्ध श्रावणी मेला 2025 का विधिवत उद्घाटन झारखंड सरकार के कई मंत्रियों और जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में दुम्मा कांवरिया पथ में विधि-विधान के साथ संपन्न हुआ। उद्घाटन अवसर पर 11 वैदिक पुरोहितों द्वारा बाबा बैद्यनाथ की पूजा कर मेले की आध्यात्मिक शुरुआत की गई।

उद्घाटन समारोह में नगर विकास मंत्री श्री सुदिव्य कुमार, ग्रामीण विकास मंत्री श्रीमती दीपिका पांडेय सिंह, श्रम एवं कौशल विकास मंत्री श्री संजय प्रसाद यादव, देवघर विधायक श्री सुरेश पासवान, सारठ विधायक श्री उदय शंकर सिंह, जरमुंडी विधायक श्री देवेन्द्र कुंवर सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
श्रद्धालुओं के लिए हाईटेक सुविधाएं, श्रद्धा के संग तकनीक का संगम
उद्घाटन समारोह में नगर विकास मंत्री श्री सुदिव्य कुमार ने कहा कि बाबा की नगरी देवघर में श्रद्धालुओं को सर्वश्रेष्ठ अनुभव देने के लिए सरकार ने विशेष प्रयास किए हैं। AI आधारित सिस्टम, AI Chatbot, शिकायत निवारण हेतु QR Code, RFID बैंड, Face Recognition, ANPR कैमरे, और Headcount सिस्टम जैसी आधुनिक तकनीकें इस बार मेले का हिस्सा बनी हैं।
कांवरिया पथ को सुव्यवस्थित करने हेतु खिजुरिया से मानसरोवर तक फुट ओवरब्रिज निर्माण की योजना की भी घोषणा की गई, जिससे भीड़ प्रबंधन और यातायात नियंत्रण में मदद मिलेगी।
“बाबा की कृपा से बारिश, मेला भी भव्य” – दीपिका पांडेय सिंह
ग्रामीण विकास मंत्री श्रीमती दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि बाबा की कृपा से वर्षा हो रही है, जिससे कांवरियों के साथ किसानों को भी लाभ होगा। उन्होंने कहा कि देवघर पूरी तरह तैयार है, श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक और सांस्कृतिक अनुभूति देने के लिए।
“श्रद्धालु सुखद अनुभव लेकर लौटेंगे” – संजय प्रसाद यादव
श्रम मंत्री श्री संजय प्रसाद यादव ने मेले की व्यवस्था की सराहना करते हुए विश्वास जताया कि श्रद्धालु इस बार बेहतर सुविधाओं और सुगमता के साथ जलार्पण कर बाबा से आशीर्वाद प्राप्त करेंगे।
उपायुक्त का संबोधन और प्रशासन की प्रतिबद्धता
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री नमन प्रियेश लकड़ा ने मंच से सभी अतिथियों, मीडिया और श्रद्धालुओं का स्वागत करते हुए कहा कि 11 जुलाई से 9 अगस्त तक चलने वाले इस मेले में प्रशासन हर श्रद्धालु के सुरक्षा, सुविधा और सेवा का ध्यान रखेगा। शिकायत समाधान के लिए 15 मिनट की समय सीमा तय की गई है। ड्रोन शो, सांस्कृतिक मंच, और शिवलोक परिसर में प्रदर्शनी भी श्रद्धालुओं को आकर्षित करेंगे।
कार्यक्रम के अंत में उप विकास आयुक्त श्री पियुष सिन्हा ने सभी उपस्थित जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और मीडिया का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अजीत पीटर डुंगडूग, जिला परिषद अध्यक्ष किरण कुमारी, नगर आयुक्त रोहित कुमार सिन्हा, अपर समाहर्ता हीरा कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी रवि कुमार, जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती, परिवहन पदाधिकारी शैलेष प्रियदर्शी, SDPO अशोक कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित विद्यार्थी समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी, अभियंता, जनप्रतिनिधि और कर्मचारी उपस्थित थे।