जानकारी झारखण्ड राँची

श्रावण में खुकरी और रूगड़ा की डिमांड चरम पर, मटन से भी दोगुनी कीमत

जंगली मशरूम की मौसमी उपलब्धता से बाजार में बढ़ी हलचल

नितीश मिश्र, राँची

राँची (खबर आजतक): श्रावण मास के पावन अवसर पर लोग बड़े पैमाने पर मांसाहार से परहेज कर शाकाहारी भोजन को प्राथमिकता दे रहे हैं। इसी बीच बाजार में पारंपरिक जंगली मशरूम खुकरी और रूगड़ा की मांग अचानक तेज हो गई है।

ये दोनों खाद्य सामग्री साल में केवल वर्षा ऋतु के दौरान ही जंगलों में मिलती हैं और बाजार में बेहद सीमित मात्रा में उपलब्ध रहती हैं। इसी वजह से इनकी कीमतें आसमान छू रही हैं।

वर्तमान में जहां मटन ₹600–₹700 प्रति किलो मिल रहा है, वहीं खुकरी और रूगड़ा ₹1200–₹1500 प्रति किलो तक पहुँच चुके हैं। स्थानीय ग्राहकों का कहना है कि इनका स्वाद लाजवाब है और धार्मिक माह श्रावण में ये मांसाहार का बेहतरीन विकल्प साबित होते हैं।

विक्रेताओं के मुताबिक, इनकी दुर्लभता और बढ़ती मांग को देखते हुए आने वाले दिनों में इनके दाम और बढ़ सकते हैं।

क्या है खुकरी और रूगड़ा?

खुकरी और रूगड़ा जंगली मशरूम की प्रजातियाँ हैं, जो झारखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा और मध्य भारत के कुछ हिस्सों में पाई जाती हैं। इनका इस्तेमाल पारंपरिक व्यंजनों जैसे सब्जी, झोल और भुजिया बनाने में किया जाता है। स्वाद के साथ-साथ यह पोषण से भी भरपूर माने जाते हैं।

Related posts

श्री मद् भागवत कथा सुनने के लिए उमड़ी भीड़

admin

शताक्षी महिला मंडल मुगमा शाखा द्वारा इसीएल महाप्रबंधक कार्यालय समीप खोला गया प्याऊ

admin

सिद्धो-कान्हो कृषि एवं वनोपज जिला सहकारी संघ की बैठक सम्पन्न

admin

Leave a Comment