नितीश मिश्र, राँची
राँची (खबर आजतक): श्रावण मास की पहली सोमवारी को सुप्रसिद्ध पहाड़ी मंदिर (मुख्य द्वार) पर भव्य संध्या महाआरती का आयोजन हुआ। आयोजनकर्ता नंद किशोर सिंह चंदेल ने बताया कि इस अवसर पर पूजा प्रभारी, समिति सदस्य एवं बाबा पहाड़ी मंदिर के भक्तों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।

संध्या 5 बजे से आरंभ हुई महाआरती में बाबा पहाड़ी नाथ सहित अन्य देवी-देवताओं की पूजा विधिपूर्वक की गई। कार्यक्रम के दौरान कैजल क्रिएटिविटी के बच्चों ने भगवान शंकर और माता पार्वती की झांकी प्रस्तुत कर भक्तों को भाव-विभोर कर दिया।
“बोल बम” के नारों से पूरा पहाड़ी परिसर गूंज उठा, जिसके बाद उपस्थित श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया।
इस पावन अवसर पर राज्यसभा सांसद डॉ. महुआ माजी ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया और भोलेनाथ से देशवासियों की सुख-समृद्धि की प्रार्थना की। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही।