झारखण्ड धार्मिक राँची

श्रावण सोमवारी पर पहाड़ी मंदिर में भव्य संध्या महाआरती, राज्यसभा सांसद महुआ माजी रहीं मुख्य अतिथि

नितीश मिश्र, राँची

राँची (खबर आजतक): श्रावण मास की पहली सोमवारी को सुप्रसिद्ध पहाड़ी मंदिर (मुख्य द्वार) पर भव्य संध्या महाआरती का आयोजन हुआ। आयोजनकर्ता नंद किशोर सिंह चंदेल ने बताया कि इस अवसर पर पूजा प्रभारी, समिति सदस्य एवं बाबा पहाड़ी मंदिर के भक्तों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।

संध्या 5 बजे से आरंभ हुई महाआरती में बाबा पहाड़ी नाथ सहित अन्य देवी-देवताओं की पूजा विधिपूर्वक की गई। कार्यक्रम के दौरान कैजल क्रिएटिविटी के बच्चों ने भगवान शंकर और माता पार्वती की झांकी प्रस्तुत कर भक्तों को भाव-विभोर कर दिया।

“बोल बम” के नारों से पूरा पहाड़ी परिसर गूंज उठा, जिसके बाद उपस्थित श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया।

इस पावन अवसर पर राज्यसभा सांसद डॉ. महुआ माजी ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया और भोलेनाथ से देशवासियों की सुख-समृद्धि की प्रार्थना की। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही।

Related posts

धनबाद उपायुक्त और वरीय पुलिस अधीक्षक के द्वारा निरसा में स्ट्रांग रूम सह डिस्पैच सेंटर का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया

admin

कसमार : बाल विवाह को रोकने में युवा पीढ़ी की भूमिका अहम।

admin

सरना धर्म कोड और आदिवासी भाषाओं को 8वीं अनुसूची में शामिल करने की मांग

admin

Leave a Comment