नितीश_मिश्र
राँची(खबर_आजतक): श्रीकृष्ण विकास परिषद आयोजन समिति के प्रमुख पदाधिकारियों की अहम बैठक शुक्रवार को YBN स्कूल धुर्वा में परिषद के मुख्य संरक्षक कैलाश यादव के नेतृत्व में बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में कैलाश यादव ने कहा कि आगामी 30 अप्रैल को धुर्वा YBN स्कूल सभागार में आयोजित यादव महासम्मेलन कार्यक्रम भव्य एवं ऐतिहासिक होगा। इस कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए 10- 10 लोगो की एक विशेष आयोजन कमिटी बनाया गया है।
कैलाश यादव ने कहा कि कार्यक्रम में नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड दहल का राजनीतिक सचिव पूनम यादव, झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र महतो, सांसद गिरधारी यादव, महुआ माँझी, पूर्व सांसद साधु यादव, सुखराम सिंह यादव,विधायक उमाशंकर अकेला, काजल यादव, झारखंड बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष अमित यादव, सुदय यादव, मोहित यादव,विनोद कुमार यादवेंदु पूर्व मंत्री सहित अनेक गणमान्य के अलावा राज्य के 24 जिलों से हजारों लोग उपस्थित रहेंगे।
कैलाश यादव ने बताया कि सभी अतिथियों का स्वागत झारखंडी संस्कृति के तौर तरीके से किया जाएगा। इस कार्यक्रम का पूरा प्रारुप 24 अप्रैल को जारी कर दिया जाएगा।
इस बैठक में YBN स्कूल में संचालक रामजी यादव, सुरेश राय, नंदन यादव, रामकुमार यादव, सुधीर गोप सिंटू यादव, विजय यादव, कमलेश यादव, मैनेजर राय, रामइकबाल चौधरी, अशोक यादव, बबन यादव, सुरेश गोप, सुनील यादव, लोकनाथ यादव,रामचंद्र यादव, अनिल यादव, मनीष यादव, आकाश यादव आदि मौजूद थे।