नितीश मिश्रा
रांची : श्रीराम जन्मभूमि मंदिर, अयोध्या की प्राण-प्रतिष्ठा की द्वितीय वर्षगांठ के अवसर पर बुधवार को भुतहा तालाब स्थित श्री चैती दुर्गा मंदिर में विशेष धार्मिक आयोजन किया गया। इस अवसर पर विधि-विधान से पूजा-अर्चना एवं सुंदरकांड पाठ का आयोजन हुआ।
श्री चैती दुर्गा पूजा महासमिति के अध्यक्ष शंकर दूबे ने कहा कि श्रीराम मंदिर का निर्माण अनेक बलिदानों के बाद संभव हुआ है और इसकी वर्षगांठ सभी रामभक्तों के लिए गौरव का विषय है। मंदिर के मुख्य पुजारी सुभाष मिश्रा ने बताया कि सुबह 6 बजे मंदिर का पट खोला गया, 10 बजे विशेष पूजा हुई तथा सुंदरकांड पाठ संपन्न कराया गया। इस दौरान चैती दुर्गा मंदिर से महावीर चौक तक स्थित पांच मंदिरों में भोग अर्पित किया गया।

पूजा के उपरांत श्रद्धालुओं के बीच महाभोग का वितरण किया गया, जिसमें खिचड़ी, पूरी-सब्जी, खीर, हलवा, बूंदिया व बालूशाही शामिल थी। साथ ही सामाजिक सेवा के तहत जरूरतमंदों के बीच कंबल भी वितरित किए गए।
कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश, विधायक सीपी सिंह, पूर्व सांसद यदुनाथ पांडे समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु व समिति के सदस्य उपस्थित रहे।
