राँची

श्री कान्यकुब्ज स्वर्णकार पंचायत द्वारा एकीसो महादेव धाम मंदिर निर्माण पर की गई चर्चा

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): श्री कान्यकुब्ज स्वर्णकार पंचायत राँची कार्यसमिति की एक आपातकालीन बैठक सोमवार को स्वागतम मैरिज हॉल में हुई। इस बैठक में मुख्य रुप से एकीसो महादेव धाम चुटिया के मंदिर निर्माण संबंधित चर्चा की गई एवं मंदिर का प्रस्तावित नक्शा सहित निर्माण से जुड़े सभी पहलुओं पर गंभीरतापूर्वक विचार किया गया साथ ही

(1) नक्शे में कुछ सुधार के साथ यथाशीघ्र मंदिर निर्माण प्रारम्भ करने का निर्णय सर्वसम्मति से पारित किया गया।
(2) मंदिर निर्माण कार्य और पारदर्शी तरीके से अर्थ संग्रह हेतू अलग अलग कमिटियों का निर्माण करने का निर्णय सर्वसम्मति से पारित किया गया।
(3) यह भी निर्णय पारित किया गया कि दान दाताओं से नगद राशि के बजाय निर्माण समागृह देने का अनुरोध किया जाएगा।
4) यह भी निर्णय लिया गया कि अधिकृत कमिटी दान की राशि या निर्माण समागृह प्राप्त करने के साथ ही तुरंत दान दाताओं को कमिटी के अधिकृत सदस्य द्वारा पारदर्शिता के साथ रशीद प्रदान कर दी जाएगी।
5) यह भी निर्णय पारित किया गया कि निर्माण संबंधी सभी निर्णय श्री कान्यकुब्ज स्वर्णकार पंचायत के द्वारा लिए जाएँगें न कि किसी व्यकि बिशेष द्वारा।
6)22 फरवरी को चुटिया में मंदिर निर्माण संबंधी किसी सज्जन द्वारा घोषित बैठक को अवैध घोषित करते हुए यह कहा गया कि इस तरह की बैठक को समाज को तोड़ने की साजिश माना जाएगा। इसलिए सदस्यों को ताकित किया जाता है कि इस तरह के आयोजनों से वे दूर रहे।
7) आगामी 5 मार्च को श्री कान्यकुब्ज स्वर्णकार पंचायत द्वारा होली मिलन समारोह मनाने का निर्णय लिया गया जिसमें उपाध्यक्ष उमेश कुमार एवं महासचिव सह प्रवक्ता संतोष कुमार सोनी को मांडर कांड के उद्द्भेदन हेतू किए गए सराहनीय कार्य के लिए सम्मानित करने का भी निर्णय पारित हुआ।
8)मंदिर के भूमि पूजन के दिन लिए गए तस्वीरों के साथ सोने चाँदी व्यवसाय समिति के पूर्व अध्यक्ष रवि कुमार पिंकू और महासचिव संजय कुमार सोनी के द्वारा पंचायत के महासचिव मुकेश वर्मा की तस्वीर को विद्वेषपूर्वक एवम अपमान जनक तरीके से धुंधला कर facebook और whatsapp में डाला गया और पंचायत के महासचिव को काफी अपमानित किया गया जिसके संदर्भ में पंचायत के अध्यक्ष को प्राप्त ज्ञापन के रुप में शिकायत पत्र पर भी गंभीरता से चर्चा के उपरांत प्रथम दृष्टया इसे एक सोची समझी मानहानि की कार्रवाई माना गया वावजूद इसके इस मामले की पारदर्शी तरीके से जाँच कराने का निर्णय पारित हुआ हुए। इस मामले की जाँच के लिए पंचायत के अध्यक्ष रविंद्र लाल ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तीन सदस्यी जाँच कमिटी का गठन करते हुए और जल्द से जल्द जाँच उपरांत रिपोर्ट पंचायत को सुपुर्द करने का निर्देश दिया। उलेखित जाँच कमिटी में पंचायत के उपाध्यक्ष उमेश वर्मा एवं संजय कुमार बर्मन के अलावे पंचायत के महासचिव सह प्रवक्ता संतोष कुमार सोनी को मनोनीत किया गया। जो यह भी जाँच करेंगे कि इस घटना में क्या दो लोगों के अलावे अन्य किसी का भी हाथ तो नही ? और साथ ही साथ पंचायत के अध्यक्ष रविंद्र लाल ने यह निर्देश जारी किए कि जब तक जाँच पूरी नहीं हो जाती है।

तब तक रवि कुमार पिंकू और संजय प्रसाद सोनी को मंदिर निर्माण कार्य में सम्मिलित होने एवं पंचायत के सभी गतिविधियों से वंचित कर दिया गया है। साथ पंचायत के अध्यक्ष ने सख्त निर्देश दिए की पंचायत के अध्यक्ष के आदेश के बाद ही कोई बैठक रखी जाएगी। यदि इसके अलावा कोई बैठक बुलाता है तो उसे अवैध माना जाएगा था उन्हें भी मंदिर निर्माण कार्य एवं पंचायत की सभी गतिविधियों से वंचित किया जा सकता है।

इस बैठक की अध्यक्षता पंचायत के अध्यक्ष रविंद्र लाल ने करते हुए विश्वास व्यक्त किया कि पंचायत एवं समाज के लोगों सहयोग करंगे एवं अपील किया कि पंचायत के अंदर अनुसाशन लाने में तथा मंदिर निर्माण कार्य मे सहयोग करें।

इस बैठक का संचालन महामंत्री सह प्रवक्ता संतोष कुमार सोनी ने किया। इस बैठक में पंचायत के लगभग 50 लोग उपस्थित हुए।

Related posts

सरदार पटेल की जयंती पर श्यामली में “रन फॉर यूनिटी” का आयोजन

admin

स्वामी विवेकानन्द के सिद्धांतों को अपनाकर करें चरित्र निर्माण: स्वामी अंतरानन्द

admin

युवा दस्ता के सदस्यों को परिचय पत्र देकर सेवा कार्य हेतू किया रवाना, प्रधान कार्यालय का शुभारंभ कल

admin

Leave a Comment