झारखण्ड राँची

श्री कृष्ण विकास परिषद का दही हांडी प्रतियोगिता संपन्न, सौरभ की मथुरा, वृंदावन अव्वल

रिपोर्ट : नितीश मिश्र

राँची(खबर_आजतक): श्रीकृष्ण विकास परिषद झारखण्ड के तत्वाधान में सोमवार को धुर्वा टंकी साइड लटमा स्थित शिव मंदिर प्रांगण स्थान पर दही हांडी मटका फोड़ प्रतियोगिता मुख्य संरक्षक कैलाश यादव के अध्यक्षता में आयोजन संपन्न हुआ।

इस प्रतियोगिता कार्यक्रम 5 गोविंदाओं की टीमें भाग लिया जिसमें वृंदावन, मथुरा, द्वारिका, कुरुक्षेत्र एवं खाटूश्याम के गोविन्द शामिल हुए। इस कार्यक्रम में मटका की ऊँचाई 25 फीट रखी गई थी। मटका फोड़ने के दौरान गोविंदा दर्जनों बार गिरने के बाद काफी मुश्किलों से मटका फोड़ने का इतिहास रचने का काम किया।

वहीं मटका फोड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर सौरभ कुमार की टीम मथुरा, वृंदावन रही, दूसरे स्थान पर राहुल यादव, रोहित यादव की टीम रही और तीसरे स्थान पर सोनू मिश्रा की टीम प्रदीप कुमार एवं अविनाश मिश्रा खाटूश्याम रही। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा स्मृतिचिन्ह, मेडल, अंगवस्त्र एवं धनराशि देकर सम्मानित किया गया।

वहीं मुख्य संरक्षक कैलाश यादव ने बताया कि एचइसी धुर्वा में दूसरी बार दही हांडी मटका फोड़ प्रतियोगिता कार्यक्रम किया गया है, पिछले बार धुर्वा बस स्टैंड स्थित कुरुक्षेत्र मैदान में किया गया था।

इस कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम तारणहार भगवान श्री कृष्ण की पूजा अर्चना संपूर्ण विधि विधान और आरती कर मटका फोड़ने का कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर बतौर अतिथि खिजरी विधायक राजेश कच्छप, हटिया क्षेत्र के डीएसपी प्रमोद कुमार मिश्रा, जगन्नाथपुर थाना प्रभारी दिग्विजय सिंह, धुर्वा कार्यवाहक थाना प्रभारी पंकज दास, विधानसभा थाना प्रभारी अविनाश राय मौजूद थे।

इस कार्यक्रम में निखिल राय, कृष्ण कु पाण्डेय, सुरेश राय, रामकुमार यादव, विजय मिश्रा, मैनेजर यादव, अनिकेत राय, गौरव सिंह, बमबम पाण्डेय, रणजीत कुमार, आदित्य सिंह, रोहित कुमार, एडी सिंह, बबीता देवी मौजूद थे।

Related posts

ESL Steel Limited organizes Inter-School Science Exhibitions to Increase Creativity and Inculcate Scientific Temper

admin

डीएवी 6 में ‘आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस ‘ विषय पर कार्यशाला का आयोजन

admin

बोकारो में माँ राज राजयश्वरी महालक्ष्मी महायज्ञ को लेकर बैठक आयोजित

admin

Leave a Comment