SAIL BOKARO झारखण्ड बोकारो

श्री जगन्नाथ जी की रथ वापसी में महिला समिति द्वारा प्रसाद एवं फूल का वितरण किया गया

बोकारो (ख़बर आजतक) ‘ सोमवार संध्या 4 बजे श्री जगन्नाथ जी की रथ वापसी में महिला समिति बोकारो की सदस्याएं सक्रिय भूमिका निभाती हुई नजर आईं।ज्ञात रहे श्री जगन्नाथ,बलभद्र और सुभद्राजी संग मौसी बाड़ी अर्थात सेक्टर 1 के राम मंदिर से पथरकट्टा होते हुए सेक्टर 4 के अपने मुख्य स्थान जगन्नाथ मंदिर में आ गए।

इस यात्रा के दौरान उन्होंने महिला समिति की सुरभि केंद्र के समीप गुजरते हुए लोगों में प्रसाद और फूल का वितरण किया।महिला समिति की जागरूक महिलाओं ने पुजारियों, यात्रियों, सुरक्षा एवं सफाई कर्मियों में चना गुड़ बताशा व शरबत का वितरण किया। मौके पर उपस्थित महिला समिति की अध्यक्ष श्रीमती अनिता तिवारी तथा उपाध्यक्ष श्रीमती मोनिका रंगानी ने प्रसाद वितरण किया।उनका सहयोग किया उप सचिव ऋचा प्रियदर्शिनी,कोषाध्यक्ष रीता रानी,सांस्कृतिक सचिव श्वेता कुमार,सुरभि प्रभारी अभिरुचि प्रिया,साबुन प्रभारी पुष्पा भारतीय,हॉस्पिटल प्रभारी अनीशा झा,नीतू , जया और आशा ने।

Related posts

कैंब्रिज स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजित

admin

झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना

admin

ब्लड मैन हरबंस सिंह सलूजा राजस्थान केे कोटा में होंगे सम्मानित

admin

Leave a Comment