झारखण्ड धार्मिक राँची

श्री महाकाली पुजा समिति के पूजा पंडाल का भूमि पूजन सम्पन्न, बबलू वर्मा ने किया भूमि पूजन

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): श्री महाकाली पूजा समिति, कचहरी रोड का मंगलवार को भव्य काली पूजा पंडाल के लिए भूमि पूजन किया गया जिसमें वर्ष 2023 में भव्य काली पूजा करेंगी। भूमि पूजन चैती दुर्गा मंदिर के पंडित सुभाष मिश्रा ने पूर्ण कराए। इस दौरान यजमान बबलू वर्मा ने भूमि पूजन किया। इस भूमि पूजन के मौके पर मुख्य संरक्षक आलोक कुमार दूबे ने कहा कि यह हमारी परंपरा रही है कि हम मूर्ति स्थापित करते हो या किसी प्रकार का निर्माण कार्य करते हैं, तो धरती माता से इसकी इजाजत लेते हैं। राजधानी रांँची के सभी पूजा पंडालों में भूमि पूजन हो रहे हैं। भूमि पूजन के साथ ही पंडाल निर्माण की प्रक्रियाएँ तेजी से प्रारंभ हो जाती हैं।

महानगर अध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने कहा कि कचहरी रोड जयपाल सिंह स्टेडियम स्थित काली पूजा धूमधाम से मनाया जाएगा। 12 अक्टूबर से चार दिवसीय आयोजित काली पूजा में श्रद्धालुओं के लिए व्यापक तैयारी प्रारंभ कर दी गई है।

इस दौरान भूमि पूजन में समिति के मुख्य संरक्षक अलोक कुमार दूबे, महानगर काली पूजा समिति एवं महाकाली पुजा समिति अध्यक्ष विनय सिंह, रामधन बर्मन, नन्दकिशोर सिंह चंदेल, दीपक ओझा, बंटी वर्मा, राजीव पांडेय, उज्वल कुमार, अरुप मोदक, दिलीप सिंह, प्रिया बर्मन, नीतू सिंह, शिल्पी वर्मा, कमलेश यादव, अशोक यादव, करण सिंह, आशीष रजक, नमन भरतीया, मोहित रजक, अर्जुन सिंह, रोहन सिंह, हर्ष सिंह, यश वर्मा, सौरभ रजक मौजूद थे।

Related posts

सभी अखाड़े के समन्वय से ऐतिहासिक होगा रामनवमी शोभायात्रा: ललित ओझा

admin

राज्यपाल से मिला राँची प्रेस क्लब का शिष्टमंडल, पत्रकारहित में राज्यपाल को सौंपा छःसूत्री माँग पत्र

admin

स्वस्थ हुए पद्मश्री मुकुंद नायक, जताया प्रधानमंत्री का आभार

admin

Leave a Comment