झारखण्ड राँची

श्री राणी सती मंडल का 42वाँ वार्षिक महोत्सव 3 सितंबर को

राणी सती मंडल द्वारा महोत्सव को लेकर किया गया कमिटि का गठन

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): प्रसिद्ध धार्मिक संस्था श्री राणी सती मंडल का 42वाँ वार्षिक महोत्सव रविवार को प्रात: 6:30 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक मारवाड़ी भवन हरमू रोड में बड़े ही धूमधाम से मनाने जा रहा है। इस दौरान अध्यक्ष विनोद झुनझुनवाला ने बताया कि महोत्सव के सफल आयोजन के लिए एक कमिटि का गठन किया गया है जिसके संयोजक निर्मल बुधिया को बनाया गया है।

समस्त महोत्सव कमिटि इस प्रकार हैं:

संयोजक: निर्मल बुधिया
सह संयोजक: संदीप अग्रवाल,राजकुमार प्रसाद
श्रृंगार प्रभारी: रमेश अग्रवाल, प्रतीक अग्रवाल
मंगल पाठ: विनोद झुनझुनवाला, दिनेश गोयल, विनोद टाटिया
कोषाध्यक्ष: राजेश पोद्दार
पूजा एवं ज्योत: पं श्याम भारद्वाज, अरुण बाजोरिया
मंच संचालन: बिजय खोवाल, नरेश बांका
सेवा विभाग: भरत बगडिया
सवामनी: राजेन्द्र केडिया, अरविंद मंगल, महेश कानोडिया, आनंद टाईवाला, मनोज अग्रवाल, अमित खेमका, विशाल सिंघानिया, सोनू शर्मा, पवन फोगला, कमल रामूका, सुमित गाड़ोदिया, मनीष बागला, हरीश अग्रवाल, अमित खूँटेटा, वीरेन्द्र बंसल, मुकुंद परशुरामपूरिया, अभिषेक केडिया, सुशील बजाज, उमंग टाईवाला, रौनक झुनझुनवाला
छायाकार: राजन प्रसाद, घनश्याम प्रसाद, संजय प्रसाद
सुरक्षा: सुशील केडिया
कार्यालय: बालकिशन परशुरामपूरिया, सोहनलाल बंसल कैलाश सामोता, संतोष फोगला, बनवारी खीरवाल नारायण फोगला, रमेश बांका आदि के साथ अनेकों सदस्य एवं महिला समिति की सदस्य भी अपना योगदान दे रहे हैं।

इस दौरान मंडल के सचिव अरविंद मंगल ने बताया कि महोत्सव में कोलकात्ता की निशा सोनी मंगल पाठ प्रस्तुत करेंगी। सायं में मोनू मोर एवं निशा सोनी भजनों के कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।

वहीं महोत्सव संयोजक निर्मल बुधिया ने बताया कि रात्रि में 9 बजे महाआरती के साथ महोत्सव का समापन होगा।

Related posts

पेटरवार : कुआं में डूबने से 7 वर्षीय बालक की मौत

admin

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर चास रोटरी क्लब द्वारा संगोष्ठी का आयोजन

admin

फिक्की की राष्ट्रीय कार्यसमिति की गुवाहाटी में आयोजित बैठक में झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स के महासचिव डॉ अभिषेक रामाधीन हुए शामिल

admin

Leave a Comment