झारखण्ड धार्मिक राँची

श्री रामलला दुर्गा पूजा समिति का भूमिपूजन संपन्न, भुज के स्वामीनारायण मन्दिर के प्रारूप में विराजेंगी माँ दुर्गा

नितीश मिश्र, राँची
पंडाल का प्रारूप

राँची (खबर आजतक): श्री रामलला पूजा समिति ने जिला स्कूल मैदान में दुर्गा पूजा पंडाल निर्माण की शुरुआत खूँटी पूजन के साथ कर दी। इस बार राँची के भक्त गुजरात के भुज स्थित प्रसिद्ध स्वामीनारायण मन्दिर के प्रारूप पर बने भव्य पंडाल का अवलोकन कर सकेंगे।

पंडाल निर्माण कार्य कोलकाता के 100 कारीगरों द्वारा किया जा रहा है। संगमरमर जैसी चमक लिए सफेद पंडाल मंदिर की भव्यता को साकार करेगा। समिति ने दावा किया है कि यह पंडाल झारखण्ड का अब तक का सबसे बड़ा और आकर्षण का केंद्र होगा।

समिति के अध्यक्ष अशोक चौधरी और महासचिव कुणाल अजमानी ने बताया कि भक्तों की सुविधा के लिए हर व्यवस्था की जाएगी और समय पर पंडाल श्रद्धालुओं के दर्शन हेतु खोल दिया जाएगा। विशेष लाइटिंग और भव्य माँ भवानी की प्रतिमा इस बार पूजा का मुख्य आकर्षण होगी।

भूमि पूजन कार्यक्रम में समिति के पदाधिकारियों के साथ शहर के कई गणमान्य उपस्थित रहे।

Related posts

इनोवेशन सेल और एआईसीटीई द्वारा आयोजित एफडीपी में विभिन्न विश्वविद्यालयों ने लिया हिस्सा

admin

मुख्य्मंत्री हेमंत सोरेन ने किया बोकारो में 1240.57 करोड़ रुपये के योजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास

admin

काँग्रेस पार्टी सदैव किसानों के हित में काम करती है और सदैव करती रहेगी : आदित्य विक्रम जयसवाल

admin

Leave a Comment