झारखण्ड राँची राजनीति

श्री श्याम मंडल द्वारा आयोजित दूसरे दिन का श्री शिव महापुराण संपन्न, बोले स्वामी परिपूर्णानन्द ‐ ” शिव ही रुद्रदेव, शिव ही सृष्टि के पालक व शिव ही पापों के संहारकर्ता भी”

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): श्री श्याम मन्दिर में श्री श्याम मण्डल के तत्वाधान में आयोजित श्री शिव महापुराण व्याख्यान के दूसरे दिन चिन्मय मिशन के स्वामी श्री परिपूर्णानन्द जी के व्यास पीठ पर विराजमान होने के पश्चात पारम्परिक पूजन के बाद स्वामी जी ने बुधवार को महाशिवपुराण व्याख्यान को आगे बढ़ाते हुए बताया कि महर्षि वेदव्यास जी द्वारा कुल 18 पुराणों की रचना की गई जिनमें महाशिवपुराण वेद व्यास जी की अलौकिक एवं अनूठी रचना है। इसमें कुल 24 हजार श्लोक एवं 7 संहिता है। श्रावण मास में महाशिवपुराण का वाचन एवं श्रवण दोनों ही अति उत्तम फल दाई है। शिव सदा स्वम मंगल हैं – शिव ही सत्य है।- शिव ही सुन्दर है , इसलिए कहा गया है सत्यम शिवम सुंदरम
आगे अपने व्याख्यान में कहा कि महा सदाशिव गुरु का स्थान भी रखते हैं – गुरु में सभी तत्व विराजमान रहते हैं जिनको पाने से अंधकार दूर हो कर प्रकाश फैलाता है । ईश निन्दा से मनुष्य पाप का भागी होता है । शिव ही रुद्रदेव हैं और शिव ही श्रृष्टि के पालक और पापों के संघहार करता भी हैं ।
चातुर्मास में भगवान विष्णु के शेषशैया पर निंद्रा में रहने के दौरान शिव ही सम्पूर्ण श्रृष्टि के सभी भार संभालते हैं । शिव पूजन, शिव वन्दन एवं शिव महिमा का श्रवण कलयुग में भव पार करने का अत्यंत सरल एवं सुगम मार्ग है।
शिव महापुराण के प्रायोजन विषय पर व्याख्यान को आगे बढ़ाते हुए स्वामी जी ने कहा कि वेदान्त तथा आत्मज्ञान का वर्णन पुराण में है – इसके अधिकारी ही भगवान से प्रेम करते हैं – भक्ति ही भगवान एवम जीवों से प्रेम का मार्ग दिकलाता है – शैव का तिलक पुराण हैं – यह शिव की प्राप्ति करा कर परम गति प्रदान करता है – यह मननीय , चिन्तन करने योग्य, वर्णन करने योग्य, एवं शिवत्व की प्राप्ति के लिए है।
महाशिव पुराण की पूरी कथा श्री श्याम मण्डल के यू ट्यूब पर प्रकाशन किया जा रहा था। बीच बीच में स्वामी जी ने मधुर वाणी से सुन्दर श्रोत पाठ एवम शिव के भजनों से पूरे मन्दिर परिसर की शिवमय बना दिया ।
आज भगवान शिव की महिमा एवम उनका गुणगान सुनने के लिए भक्तों की अपार भीड़ थी। अंत में परिवार सहित श्री श्याम अग्रवाल ने महा शिवपुराण की समापन आरती की तथ पश्चात सभी भक्तों के बीच प्रसाद वितरण कर आज के कार्यक्रम का समापन किया गया।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में धीरज बंका, सुदर्शन चितलांगिया, मनोज सिंघानिया, अरुण धनुका, सुनील मोदी, नितेश लाखोटिया, राजेश सारस्वत, लल्लू सारस्वत, गोपी किशन ढांढनीयाँ, ओम जोशी का सहयोग रहा।

Related posts

हमारा एक दुश्मन भाजपा, उसे प्रास्त करने हेतू एकजुट हों : अशोक चौधरी

admin

आईएचएम में विश्व मजदूर दिवस पर सम्मान कार्यक्रम का आयोजन

admin

Jharkhand Election 2024: नेहा महतो ने एनडीए उम्मीदवार यशोदा देवी के पक्ष में किया जनसंपर्क

admin

Leave a Comment