झारखण्ड बोकारो राजनीति

श्री श्री नर्मदेश्वर शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की भव्य कलश यात्रा में शामिल हुए धनबाद सांसद ढूलू महतो

नितेश वर्मा, बोकारो

बोकारो (ख़बर आजतक) : चास के शिवपुरी कॉलोनी स्थित नूतन बांध के समीप नव निर्मित श्री श्री नर्मदेश्वर शिव मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत आयोजित कलश सह शोभा यात्रा का आयोजन आज भव्य रूप में संपन्न हुआ। इस पावन अवसर पर धनबाद सांसद श्री ढूलू महतो मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए।
कलश यात्रा में महायज्ञ समिति द्वारा सांसद महोदय को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। यात्रा में हजारों मातृशक्ति ने सिर पर कलश लेकर भाग लिया। वैदिक मंत्रोच्चार के साथ यज्ञाचार्य द्वारा जलभरन की विधि संपन्न कराई गई। इसके पश्चात सभी श्रद्धालु यज्ञ स्थल पहुंचे, जहाँ पंचांग पूजन के साथ महायज्ञ की शुरुआत हुई।

सांसद श्री ढूलू महतो ने अपने संबोधन में कहा, “इस प्रकार के धार्मिक आयोजन समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं। यज्ञ से वातावरण शुद्ध होता है, समाज में सौहार्द और समरसता बढ़ती है। इसके वैज्ञानिक महत्व भी हैं, जिनका लाभ पूरे क्षेत्र को मिलता है।”
इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि मुकेश राय, निगम के निवर्तमान उपमेयर अविनाश कुमार, दिलीप सिंह, संजय कुमार रजक, अमित सिंह, झुनझुन, कौशल किशोर, कन्हैया झा, चितरंजन शर्मा, प्रदीप कुमार सहित सैकड़ों श्रद्धालु एवं मातृशक्ति उपस्थित रहे। शोभायात्रा में आस्था और उत्साह का अनुपम संगम देखने को मिला।

Related posts

छत्तरपुर नगर पंचायत के सफाईकर्मियों ने अपनी मांगों के समर्थन में किया हड़ताल, कार्यपालक अधिकारी के आश्वासन के बाद वापस लौटे।

admin

मंत्री सत्यानन्द भोक्ता ने वन महोत्सव का किया शुभारंभ

admin

बोकारो चेंबर ऑफ कॉमर्स ने एसपी से मुलाक़ात कर विधि व्यवस्था के संबंध में सौंपा ज्ञापन

admin

Leave a Comment