झारखण्ड धार्मिक बोकारो

श्री श्री शनि श्रावणी महोत्सव में निकाली गई भव्य शोभा यात्रा

बोकारो (ख़बर आजतक) : हर वर्ष कि भांति इस वर्ष भी दो दिवसीय श्री श्री शनि श्रावणी महोत्सव शनिवार को संध्या 5 बजे से शनि ठाकुर बाड़ी, पुरलिया रोड, मारवाड़ी धर्मशाला के बगल से निकली जो कि बाई पास रोड, चेक पोस्ट, मेन रोड से होते हुए वापस मंदिर को आई।

इस शोभा यात्रा का शुभारम्भ चास एसडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह के द्वारा झंडा दिखाकर रवाना किया गया। साथ ही यातायात निरक्षक आर पी राणा,बोकारो विधायक कि धर्मपत्नी नीना नारायण, डॉ परिंदा सिंह भी मौजूद रहे। इस शोभा यात्रा में चास बोकारो के गण्यमान्य लोग, पुरुष महिलाओं कि मौजूदगी रही। साथ ही शनि सेवकों के द्वारा सुचारु रूप से शोभा यात्रा का संचालन एवम सहयोग सराहनीय रहा।

Related posts

राज्यपाल सह कुलाधिपति से मिले आरयू कुलपति एवं डीएसपीएमयू कुलपति

admin

डॉ रामेश्वर उराँव ने चैंबर में किया वीडियो कॉफ्रेंसिंग कक्ष का शुभारंभ

admin

जदयू कार्यालय पहुँचे सरयू, कहा -“हेमन्त सरकार असली मुद्दों से भटक रही व भावनात्मक मुद्दों को आगे कर रही”

admin

Leave a Comment