झारखण्ड धार्मिक बोकारो

श्री श्री शनि श्रावणी महोत्सव में निकाली गई भव्य शोभा यात्रा

बोकारो (ख़बर आजतक) : हर वर्ष कि भांति इस वर्ष भी दो दिवसीय श्री श्री शनि श्रावणी महोत्सव शनिवार को संध्या 5 बजे से शनि ठाकुर बाड़ी, पुरलिया रोड, मारवाड़ी धर्मशाला के बगल से निकली जो कि बाई पास रोड, चेक पोस्ट, मेन रोड से होते हुए वापस मंदिर को आई।

इस शोभा यात्रा का शुभारम्भ चास एसडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह के द्वारा झंडा दिखाकर रवाना किया गया। साथ ही यातायात निरक्षक आर पी राणा,बोकारो विधायक कि धर्मपत्नी नीना नारायण, डॉ परिंदा सिंह भी मौजूद रहे। इस शोभा यात्रा में चास बोकारो के गण्यमान्य लोग, पुरुष महिलाओं कि मौजूदगी रही। साथ ही शनि सेवकों के द्वारा सुचारु रूप से शोभा यात्रा का संचालन एवम सहयोग सराहनीय रहा।

Related posts

6 जनवरी को पतरातू, रामगढ़ में केंद्रीय समिति का बैठक सह शपथ ग्रहण

admin

आदित्य विक्रम ने नवनिर्मित डीएसआर क्रिकेट क्लब का किया शुभारंभ

admin

डीसी व एसपी समेत अन्य पदाधिकारियों ने किया ध्वजारोहण…

admin

Leave a Comment