राँची

श्री श्री शिव बारात आयोजन समिति की अहम बैठक संपन्न

डिजिटल डेस्क

राँची : रातू रोड वाली दुर्गा मंदिर के प्रांगण में श्री श्री शिव बारात आयोजन समिति के पदाधिकारियों एवं आरआर स्पोर्टिंग क्लब के संरक्षक श्री विक्की यादव अध्यक्ष रोहित यादव एवं क्लब के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ बहुत अहम बैठक संपन्न हुई ।
इस बैठक में यह तय हो गया की शिव बारात की शोभा यात्रा इंद्रपुरी शिव मंदिर के मुख्य द्वार से निकलकर पहाड़ी मंदिर बानो मंजिल रोड, जेजे रोड ,शहीद चौक ,अल्बर्ट एक्का चौक, से शोभा यात्रा अपर बाजार महावीर चौक होते हुए आर.आर. स्पोर्टिंग क्लब स्थित दुर्गा मंदिर प्रांगण में पहुंचेगी जहां पूरे विधि विधान के साथ देवाधिदेव महादेव का जयमाला संपन्न होगा तत्पश्चात बरात का समापन होगा
आर.आर .स्पोर्टिंग क्लब के संरक्षक श्री विक्की यादव ने बताया कि इस वर्ष बारातियों का भव्य स्वागत आतिशबाजी एवं भंडारे के साथ किया जाएगा। विक्की यादव ने बताया आर.आर .स्पोर्टिंग क्लब के एवं श्री श्री शिव बारात आयोजन समिति के तमाम सदस्य शोभा यात्रा को सफल बनाने के कार्य में पूरे मुस्तैदी से लगे हुए हैं।
इस बैठक में समिति के शैलेंद्र कुमार ,राहुल यादव ,सत्येंद्र गुप्ता,नमन भारतीय,नवीन पापनेजा ,राकेश अरोड़ा, अशोक बजाज ,सुमित बजाज ,नीरज जायसवाल ,रवि अरोड़ा ,विजय वर्मा, उपस्थित हुए।

Related posts

हेमंत सोरेन सरकार द्वारा नेतरहाट फील्ड फायरिंग रेंज रद्द करने की अधिसूचना जारी कर नेतरहाट गुमला के आदिवासी मूलवासी भाइयों के साथ न्याय किया : विजय शंकर नायक

admin

साइबर अपराधी ने सीबीआई अधिकारी बन डॉक्टर से ठगे ₹30 लाख

admin

सीसीएल द्वारा “कोल इंडिया लिमिटेड के अद्यतन खरीद मैनुअल” पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

admin

Leave a Comment