झारखण्ड राँची

श्री सनातन महापंचायत के नेतृत्व में मुख्य सचिव से मिले दुर्गा पूजा आयोजन समिति, श्री महावीर मंडल राँची, राँची औद्योगिक दुर्गा पूजा समिति के सदस्य

पाँच सूत्री माँगों पर रखी अपनी बात

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): श्री सनातन महापंचायत के ललित नारायण ओझा ने शुक्रवार को मुख्य सचिव सुखदेव सिंह से मुलाकात किया। इस दौरान श्री सनातन महापंचायत के साथ श्री दुर्गा पूजा आयोजन समिति, श्री महावीर मंडल राँची, राँची औद्योगिक दुर्गा पूजा समिति के सदस्यगण भी उपस्थित थे। इस दौरान इन सभी ने पाँच सूत्री माँगों पर अपनी बात रखी जो निम्नलिखित है:-

  1. ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले भक्तो के लिए विशेष व्यस्था बनाने की माँग जिसमे की चलंत शौचालय, रात्रि विश्राम की व्यवस्था एवं सुरक्षा बहुत अहम है।

2 फ्लाई ओवर निर्माण वाले क्षेत्र में बिजली की विशेष व्यवस्था के साथ-साथ सड़क पर हुए गड्ढों को अभिलंब भरने की माँग।

3 भारी गाड़ियों का परिचालन सहर के अंदर न करने की व्यवस्था बनाने की माँग।

4 पूजा घूमकर लौटने के रास्तों पर विशेष टाइगर मोबाइल फोर्स की तैनाती की जाए।

5 पूजा के दिनो के लिए विशेष ट्रैफिक जोन बनाने की माँग जिससे की पैदल चल रहे भक्तों को दुर्घटना से बचाया जा सके ।

इस आयोजन समिति के सभी सदस्यों ने गृह सचिव सुखदेव सिंह को चुनरी एवं पुष्पगुच्छ प्रदानकर स्वागत किया।

इस दौरान स्वागत करने वाले में रामधन वर्मन, ललित ओझा, संजय कुमार जयसवाल, वेद सिंह, ओम सिंह, कैलाश केशरी, राहुल सिंहा चंकी, अंकित वर्मा, जितेंद्र सिंह, करन पाठक आदि उपस्थित थे।

Related posts

आईटी उप समिति की बैठक संपन्न, विभाग द्वारा अवेयरनेस प्रोग्राम कराने की आवश्यकता

admin

6 जनवरी को पतरातू, रामगढ़ में केंद्रीय समिति का बैठक सह शपथ ग्रहण

admin

ओएनजीसी सीबीएम, बोकारो में 79वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया

admin

Leave a Comment