झारखण्ड राँची

संजय प्रसाद यादव ने “नेवरी” व “मॉनगिनिज” के दो आउटलेट का किया शुभारंभ

राँची ख़बर आजतक): श्रम एवं उद्योग मंत्री संजय प्रसाद यादव ने कहा कि यह फैक्ट्री राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध है। उन्होने बताया कि नेवरी राँची के साथ monginis के दो शोरूम का शुभारंभ हरमू एवं किशोरगंज में भी किया गया। इस अवसर पर मंत्री संजय प्रसाद यादव ने कहा कि विश्व स्तरीय केक ब्राण्ड के आने से झारखण्ड के लोगों को अच्छी गुणवत्ता वाली सभी बेकरी प्रोडक्ट आमलोगों तक आसानी से मिल पाएगी जिसका लाभ राँची, झारखंड सहित अन्य राज्यों को मिलेगा। साथ ही बेरोजगार नौजवानों को रोजगार के शुभ अवसर प्राप्त होंगे और रोजगार भी बड़े पैमाने पर मिलेगा।

उन्होने कहा की इस कंपनी का देशभर के 15 राज्यों में 1600 एवं विदेशों में 750 शोरूम है जिसका लाभ आम आवाम को मिल रहा है और मिलता रहेगा।

इस अवसर पर झारखण्ड monginis के निदेशक शशि कुमार ने कहा कि पूरे झारखण्ड राज्य में 100 शोरूम आगामी समय में खुलेगी।

इस अवसर पर पूर्व मंत्री लक्ष्मेश्वर राय, monginis के मालिक अली असगर खोराकीवाला, झारखण्ड monginis के निदेशक शशि कुमार, मुख्य प्रवक्ता डॉ मनोज कुमार उपस्थित थे।

Related posts

सरकार के संरक्षण में हो रहा नशा का अवैध कारोबार: गीता कोड़ा

admin

राज्यपाल ने राज्य मंत्रिपरिषद के सदस्यों को दिलाई पद एवं गोपनीयता की शपथ

admin

पूर्व मंत्री माधव लाल सिंह ने बिजली कटौती की समस्या को लेकर विभाग से की बात…

admin

Leave a Comment