झारखण्ड राँची

संजय प्रसाद यादव ने “नेवरी” व “मॉनगिनिज” के दो आउटलेट का किया शुभारंभ

राँची ख़बर आजतक): श्रम एवं उद्योग मंत्री संजय प्रसाद यादव ने कहा कि यह फैक्ट्री राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध है। उन्होने बताया कि नेवरी राँची के साथ monginis के दो शोरूम का शुभारंभ हरमू एवं किशोरगंज में भी किया गया। इस अवसर पर मंत्री संजय प्रसाद यादव ने कहा कि विश्व स्तरीय केक ब्राण्ड के आने से झारखण्ड के लोगों को अच्छी गुणवत्ता वाली सभी बेकरी प्रोडक्ट आमलोगों तक आसानी से मिल पाएगी जिसका लाभ राँची, झारखंड सहित अन्य राज्यों को मिलेगा। साथ ही बेरोजगार नौजवानों को रोजगार के शुभ अवसर प्राप्त होंगे और रोजगार भी बड़े पैमाने पर मिलेगा।

उन्होने कहा की इस कंपनी का देशभर के 15 राज्यों में 1600 एवं विदेशों में 750 शोरूम है जिसका लाभ आम आवाम को मिल रहा है और मिलता रहेगा।

इस अवसर पर झारखण्ड monginis के निदेशक शशि कुमार ने कहा कि पूरे झारखण्ड राज्य में 100 शोरूम आगामी समय में खुलेगी।

इस अवसर पर पूर्व मंत्री लक्ष्मेश्वर राय, monginis के मालिक अली असगर खोराकीवाला, झारखण्ड monginis के निदेशक शशि कुमार, मुख्य प्रवक्ता डॉ मनोज कुमार उपस्थित थे।

Related posts

CISF conducts Mock Drill on Fire Prevention and Safety at DPS Bokaro

admin

आगामी 06 से 11 नवंबर तक चास नगर निगम एवं फुसरो नगर परिषद में शिविर का होगा आयोजन

admin

सरला बिरला के छात्रों ने बुंडू सूर्य मंदिर में किया सूर्य नमस्कार का अभ्यास, 750 से अधिक छात्र छात्राओं ने लिया भाग

admin

Leave a Comment