झारखण्ड राँची

संजय सेठ नगर निगम की कार्यशैली पर हुए गंभीर

बोले – “नगर निगम बिना अभियंता, सांसद व विधायक की अनदेखी कर योजनाओं को कर दे रहे पारित”

रिपोर्ट : नितीश मिश्र

राँची(खबर_आजतक): राँची नगर निगम सभागार में शुक्रवार को केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ के अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई। इस बैठक में राज्यसभा सांसद महुआ माँझी, विधायक सीपी सिंह, विधायक नवीन जयसवाल, विधायक समरी लाल, नगर प्रशासक संदीप सिंह एवं प्रभारी उपस्थित थे।

इस समीक्षा बैठक में सभी जनप्रतिनिधियों का स्वागत नगर प्रशासक संदीप सिंह ने किया। इस बैठक के दौरान संदीप सिंह ने नगर निगम के कार्यों की जानकारी देते हुए, सभी जनप्रतिनिधियों से विकास कार्य के विभिन्न विषयों पर सुझाव माँगे।

इस समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने नगर निगम के कार्यशैली पर गंभीरता जताते हुए कहा कि नगर निगम बिना अभियंता स्थानीय सांसद एवं विधायक की अनदेखी करते हुए योजनाओं को पारित कर दे रहे है एवं बिना शिलान्यास के ही धड़तल्ले से कार्य कर रहे है। उन्होंने कहा कि काँके रोड में सरकारी भवन के निर्माण में नियमों की अनदेखी की गई, मास्टर प्लान के बिना ही सरकारी भवन का निर्माण रोड पर कर दिया गया और लेक एवेन्यू की ओर साइड सेट बुक के बिना ही निर्माण कराए जा रहे है।

केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा कि निगम के टेंडर हो जाने के बाद सीएस का अंतिम प्रारूप नही देने के कारण विकास कार्य लटक रहे है, विकास नही होने कारण आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि आज नगर निगम के क्षेत्र में विभिन्न इलाकों में स्ट्रीट लाइट्स खराब है, स्ट्रीट लाइट्स नहीं होने कारण अपराधी किस्म के लोग गलियों में छीनतई करते है। रातु रोड में नाली निर्माण के कार्य में आ रही दिक्कतों को लेकर भी संजय सेठ ने निगम प्रशासक को घेरा।

इस समीक्षा बैठक में विधायक सीपी सिंह 2022 में नगर निगम के द्वारा शिलान्यास के बाद भी सूर्यपुरी में कार्य नही हुआ, इसके पीछे कोई साजिश है, इसको लेकर सीपी सिंह ने जाँच की माँग की।

इन विषयों को गंभीरता से सुनने के बाद नगर प्रशासक संदीप सिंह ने जाँच के आदेश देते हुए एक सप्ताह के भीतर सभी समस्याओं का हल निकालने की बात कही और सभी जन प्रतिनिधियों को सूचना उपलब्ध कराने की बात कही। उन्होंने बताया कि बड़ा तालाब में स्थापित STP 3 MLD की क्षमता से कार्य कर रही है, आगामी दिनों में उसे और बढ़ाया जाएगा। नगर प्रशासक ने बताया कि झिरी स्थित गेल इंडिया द्वारा स्थापित बायो सीएनजी प्रोजेक्ट का उद्घाटन 17 सितंबर को किया जाएगा।

वहीं नगर प्रशासक ने बताया कि 10 सितंबर को नगर निगम के पदाधिकारी एवं राष्ट्रीय उच्च मार्ग के पदाधिकारी बैठक कर रातू रोड के नाली निर्माण का हल निकालेंगे।

Related posts

EZC Meeting: अमित शाह की मौजूदगी में पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक, ममता, सोरेन पहुंचे, नीतीश नहीं आए

admin

गुरु गोबिंद सिंह एजुकेशनल सोसाइटीज टेक्निकल कैंपस में मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन

admin

पेयजल समस्या के समाधान के लिए जिला परिषद की आंतरिक निधि से निरसा व एगारकुंड में 18 टैंकरों से की गई पानी की सप्लाई

admin

Leave a Comment