झारखण्ड राँची राजनीति

संतोष सोनी ने हेमन्त सोरेन पर बोला हमला, कहा ‐ “हेमन्त इंडिया की कठपुतली”

रिपोर्ट : नितीश मिश्र

राँची(खबर_आजतक): सहायक पुलिसकर्मियों की शांतिपूर्वक आंदोलन पर झारखण्ड सरकार के इशारे पर पुलिस प्रशासन ने बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज कर अपनी नियत का खुलासा कर दिया है जिसकी घोर निन्दा करते हुए जदयू के प्रदेश महासचिव संतोष कुमार सोनी ने कहा कि एक तो झारखंड में रोजगार नही मिल रहे है और बेरोजगार बेहाल है। वहीं ठेका पर कार्यरत सहायक पुलिसकर्मियों की जायज माँगों को मानने के बजाय उन पर झारखण्ड पुलिस फोर्स द्वारा बर्बर लाठीचार्ज करवाकर पुलिस को पुलिस के खिलाफ सरकार ने खड़ाकर दिया जिसका कुपरिणाम आए दिन राज्य में लूट, छिनतई और आम लोगों की हत्या के रूप में आ रहे है।

संतोष कुमार सोनी ने कहा कि पुलिसकर्मी जब खुशहाल नही होंगे तो उनसे ईमानदारी और ततपरता की उम्मीद करना बेईमानी होगा। संतोष कुमार सोनी ने कहा कि आज की महँगाई में मात्र दस हजार की सैलरी में सहायक पुलिसकर्मी कैसे अपने परिवार सहित गुजारा करते होंगे उसे समझना कठिन नही। सन्तोष कुमार सोनी ने राज्य के मुखिया हेमन्त सोरेन पर हमला करते हुए उन्हें इंडिया गठबन्धन का कठपुतली मुख्यमंत्री बताया और कहा कि उनके साशन में झारखंडी जनता त्रस्त हो कर पलायन करने को मजबूर है और सोरेन राज्य में बालू बेचने में मशगूल है।

संतोष कुमार सोनी ने कहा कि बालू के आभाव में पूरा विकाश कार्य ठप पड़ा है और मजदूर भी भुखमरी के शिकार है। संतोष कुमार सोनी ने सहायक पुलिसकर्मियों की माँगों का समर्थन करते हुए पुलिस द्वारा पुलिसकर्मियों की पिटाई की घटना को आठवाँ अजूबा बताते हुए कहा कि ऐसी बातें सिर्फ झारखण्ड राज्य में ही सम्भव हो सकता है।

Related posts

राँची चेंबर ऑफ कॉमर्स ने किया अप्रत्याशित वृद्धि का विरोध, वापस लेने का किया आग्रह

admin

सरला बिरला मेमोरियल रनिंग फुटबॉल टूर्नामेंट 2023-24 का चैंपियन बना अंश क्लब काँके

admin

सेल बोकारो स्टील प्लांट को प्रतिष्ठित कलिंगा “पर्यावरण उत्कृष्टता” पुरस्कार से सम्मानित

admin

Leave a Comment