बोकारो (ख़बर आजतक) : गुरुवार को संत जेवियर्स विद्यालय में कक्षा प्रेप से तीसरी तक के विद्यार्थियों ने ‘क्रॉस कन्ट्री’ में हिस्सा लिया। इस दौड़ की शुरुआत प्राइमरी स्कूल की उपप्रधानाचार्या महोदया के द्वारा हरी झंडी दिखाकर की गई। सर्वप्रथम कक्षा तीन के लड़कों ने दौड़ में भाग लिया। उन्होंने अत्यंत जोश एवं उमंग से दौड़ लगाई। इसके पश्चात् क्रमश: कक्षा दो , एक एवं प्रेप के विद्यार्थियों ने दौड़ लगाई। बच्चे दर्शक अपने-अपने हाऊस को प्रोत्साहित करते दिखे प्रतियोगिता के समापन के पश्चात्ज़े वियर’ हाउस को प्रथम, ‘ब्रीटो’ हाउस को द्वितीय, ‘लोयोला’ हाउस को तृतीय एवं ‘गोनजागा’ हाउस को चतुर्थ स्थान प्राप्त हुआ। मीडिल स्कूल की उपप्रधानाचार्या द्वारा ‘जेवियर’ एवं ‘ब्रीटो’ हाउस को पुरस्कृत किया गया।
बच्चों में जीतने के बाद उत्साह देखने लायक था। कक्षा प्रेप के प्रतियोगिता में लड़कों में आशीष एवं आर्यन , लड़कियों में डौली एवं सीमी को क्रमश: प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। कक्षा एक से लड़कों में अनय विशाल एवं दिव्यांशु कुमार, लड़कियों में रेणुका एवं अंशिका को प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। कक्षा 2 से लड़कों में आदर्श एवं अनिमेश लड़कियों में नव्या एवं अनायशा को प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। कक्षा तीन से लड़कों में नमन एवं अक्षत लड़कियों में अनुष्का एवं मधुमिता को प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। अंत में प्राइमरी की वरिष्ठ शिक्षिका डोमनिमा मिस द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। उन्होंने प्रतिभागियों को बधाई देते हुए हुए तथा सभी का अभिनंदन करते हुए सभी को धन्यवाद दिया। उन्होंने विद्यालय के आदरणीय प्रधानाचार्य महोदय फादर अरुण मिंज , एस. जे. के मार्गदर्शन , सुदृढ़ इच्छाशक्ति , दूरदर्शिता व अटूट विश्वास के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
साथ-ही दिनांक 27 नवम्बर बुधवार को संत जेवियर्स सोशल सर्विस विद्यालय में क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन किया गया । जिसमें कक्षा प्रेप से कक्षा 6 तक के बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
दौड़ की शुरुआत उप-प्रधानाचार्या सिस्टर जेनसी के कर कमलों के द्वारा हरी झंडी दिखाकर ए डिविजन के बच्चों से हुई। इसके बाद बी, सी और डी डिविजन के बच्चों ने भी जोश के साथ अपना प्रदर्शन दिखाया।
ए डिविजन में प्रेम कुमार और माधुरी कुमारी, बी डिविजन में अंश कुमार और रचना कुमारी ने प्रथम स्थान हासिल किया। सी डिविजन में गनीता कुमारी एवम् डी डिविजन में हर्ष कुमार और मनोनीत तोपनो प्रथम स्थान पर रहे। ब्रिटो हाउस के बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन दिखाते हुए 134 अंकों के साथ प्रथम स्थान हासिल किया। 124 अंकों के साथ जेवियर हाउस द्वितीय, 117 अंकों के साथ गोनजागा हाउस तीसरे और 110 अंकों के साथ लोयोला हाउस चौथे स्थान पर रहे। अंत में उप-प्रधानाचार्या महोदया के द्वारा ब्रिटो हाउस एवम् जेवियर हाउस को विजेता ट्रॉफी प्रदान की गयी और सभी विजेताओं को बधाई देते हुए धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ।