झारखण्ड बोकारो

संत ज़ेवियर्स स्कूल के बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों का विदाई समारोह

बोकारो (ख़बर आजतक) : संत जेवियर्स स्कूल में 2024 -25 के निवर्तमान कक्षा बारहवीं बैच के लिए विदाई कार्यक्रम 19 दिसंबर को आयोजित किया गया। कार्यक्रम शुरू होते ही माहौल पुरानी यादों से भर गया था। कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य फादर अरुण मिंज , एस .जे. और कैप्टन दीप्तेश गुप्ता और उपकैप्टन पलक फोगला के द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ की गई।

फादर अरुण मिंज एस.जे. ने सभा को संबोधित किया।उन्होंने प्रस्थान करने वाले बैच की शैक्षणिक उपलब्धियों और विद्यालय समुदाय में योगदान को मान्यता देते हुए उन्हें हार्दिक बधाई दी। प्राचार्य महोदय ने स्कूल के बाहर लगे हुए बोर्ड पे लिखे हुए वाक्य के बारे में भी समझाया – सीखने के लिए विद्यालय में प्रवेश करें ,सेवा करने के लिए छोड़ें।
उन्होंने अपना गहरा आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम फिर बड़े ही मनोरंजक नृत्य से आगे बढ़ा।
हाई स्कूल के बच्चों ने बारहवीं के बच्चों के लिए गाना गाया। फिर कक्षा ग्यारहवीं की लड़कियों ने सुंदर नृत्य करके कार्यक्रम को आकर्षक बनाया। प्राचार्य ने फिर मिस्टर जेवियर और मिस जेविरियन दीप्तेश गुप्ता एवं राजरतन माला क्रमश: के नामों की घोषणा की और उनके साथ केक काटा। निर्वतमान कप्तान दीप्तेश गुप्ता और उपकप्तान पलक फोगला के द्वारा औपचारिक भाषण दिया गया।
अंश जॉय के द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। ज़ेवियर एंथम के साथ कार्यक्रम की सफल समाप्ति हुई।

Related posts

पेटरवार में राष्ट्रवादी विचारक आदरणीय पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ का किया गया स्वागत

admin

झारखंड विश्वविद्यालय विधेयक 2025 के विरोध में आजसू छात्र संघ का प्रदर्शन, पुतला दहन

admin

रेलवे बोर्ड के नए चेयरमैन सह सीईओ बनें सतीश कुमार

admin

Leave a Comment