बोकारो (ख़बर आजतक) : कौटुम्बिक मिलन का एक ख्वाब रखता हूँ,
तेरी चाहत का एक ख्याल रखता हूँ,
हो हमारा मिलन ख्वाबों की तरह,
हकीकत बनाने का ये प्रयास करता हूँ।
उपर्युक्त पंक्तियों को साकार करने का प्रयास संत ज़ेवियर विद्यालय ने सफलतापूर्वक किया। वसुधैव कुटुम्बकम् के मार्ग पर प्रशस्त हमारे विद्यालय ने परिवार के महत्व को उजगार किया।
संत ज़ेवियर विद्यालय में रविवार को परिवार मिलन समारोह को सफलतापूर्वक आत्मसात किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य महोदय फादर अरुण मिंज, एस. जे. की गरिमामय उपस्थिति ने कार्यक्रम को एक अलग ही ऊर्जा से अभिभूत कर दिया। विद्यालय के सभी खंडों के उप-प्रधानाचार्य महोदय एवं उप प्रधानाचार्या महोदया , समस्त कार्यार्थी शिक्षक-शिक्षिकाऍं एवं कार्यालयीय कर्मचारीगण अपने-अपने परिवार समेत इस समारोह में शामिल रहे। समस्त परिवार के सदस्यों ने अपने-अपने विचारों का आदान-प्रदान किया। प्रार्थना गीत के साथ स्वागत भाषण, विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने समां को रंगीन एवं मनोमुग्धकारी बना दिया। सबकी उपस्थिति ने विद्यालय के माहौल को एक अलग ही खूबसूरती प्रदान की। कार्यकारिणी समिति भी सक्रिय दिखी।
कौटुम्बिक मिलन का यह प्रयास जीवनसंग्राम में सुखद पल की अनुभूति का एहसास कराने में सफल रहा। सदस्यगण की वाग्धारा ने अतिविशेष पराकाष्ठा की उत्पत्ति की। कार्यक्रम की सफलतापूर्वक समाप्ति प्राचार्य महोदय के द्वारा ईश्वर से प्रार्थना कर उनके आशीष पाने एवं सबके जीवन में सुख , शांति एवं समृद्धि लाने की प्रार्थना की गई। स्वादिष्ट रात्रि भोजन का लुफ्त सबने साथ मिलकर उठाया। विद्यालय इस प्रकार के मिलन समारोह के प्रति सकारात्मक रहेगा जिससे एकता , सामंजस्य एवं सहयोग की भावना सुदृढ़ हो।