खेल झारखण्ड बोकारो बोकारो शिक्षा

संत जेवियर्स विद्यालय में ASISC जोनल वॉलीबॉल टूर्नामेंट 2023 की मेज़बानी

बोकारो (खबर आजतक): संत ज़ेवियर विद्यालय बोकारो में शनिवार को एएसआईएससी जोनल वॉलीबॉल टूर्नामेंट 2023 का आयोजन किया गया।
इस टूर्नामेंट की मेज़बानी संत ज़ेवियर विद्यालय के द्वारा की गई। कार्यक्रम का श्रीगणेश विद्यालय के आदरणीय प्राचार्य महोदय फादर अरुण मिंज़ , एस.जे. के द्वारा खिलाड़ियों के मनोबल को बढ़ाते हुए किया गया। प्राचार्य महोदय ने कहा कि खिलाड़ियों को खेल भावना को सुदृढ़ बनाते हुए साथ-ही-साथ अनुशासन का पालन करते हुए , पूरे मनोबल एवं उत्साह के साथ किसी भी खेल को खेलना चाहिए। खिलाड़ियों को शुभकामना देते हुए उन्होंने खेल शुरू करने की घोषणा की। ज्ञातव्य है कि इस जोनल वॉलीबॉल टूर्नामेंट में कुल 23 टीमों ने भाग लिया। जिसमें अंडर 17 लड़के एवं लड़कियों तथा अंडर 19 लड़के एवं लड़कियों के वर्ग ने हिस्सा लिया। जिसमें डी नोबली चन्दरपुरा , डी नोबली भूली , डी नोबली कोराडीह , डी नोबली सिंदरी , डी नोबली मैथन , डी नोबली डिगवाडीह , डी नोबली धनबाद , कार्मेल बोकारो थर्मल एवं संत जेवियर्स विद्यालय ( बोकारो इस्पात नगर ) की टीमों ने भाग लिया। खेलों से समाज में सामाजिक सौहार्द की भावना पैदा होती है इसलिए खिलाड़ियों को हमेशा भाई-चारे को कायम रखकर खेलना चाहिए।खेल भावना एक दृष्टिकोण है, जो ईमानदारीपूर्वक खेलने, टीम के साथियों और विरोधियों के प्रति शिष्टाचार बरतने, नैतिक व्यवहार और सत्यनिष्ठा दिखाने तथा जीत या हार में बड़प्पन के प्रदर्शन की प्रेरणा देता है। खेल भावना एक आकांक्षा या लोकाचार को अभिव्यक्त करती है कि गतिविधि का आनंद खुद गतिविधि ही उठाये।खेलकूद अच्छे स्वास्थ्य और शिक्षा के लिए उपयोगी होते हैं, खेलकूद से सामंजस्य की क्षमता का विकास होता है, खेलकूद करने वाले विद्यार्थी शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ और तंदुरुस्त रहते हैं, उनके शारीरिक शक्ति में वृद्धि होने लगती है और शरीर में रक्त प्रवाह सुचारू रूप से चलते रहता है। टूर्नामेंट में अंततः परिणामस्वरूप अंडर 19 लड़कों के टीम में डी एन एस एफ आर आई एवं अंडर 19 लड़कियों के टीम में डी एन एस सी एम आर आई वहीं दूसरी ओर अंडर 17 लड़कों के टीम में कार्मेल बी टी पी एस एवं अंडर 17 लड़कियों की टीम में डी एन एस सी टी पी एस* विजेता रहे। विद्यालय के हाई स्कूल के उप-प्रधानाचार्य महोदय दीपक चौधरी एवं प्लस टू के उप-प्रधानाचार्य महोदय देबाशीष गुप्ता के द्वारा विजेता व उप-विजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया एवं टूर्नामेंट की सफल समाप्ति पर सभी को शुभकामनाऍं ज्ञापित की गईं।

Related posts

गोमिया : ससुराल मकर सक्रांति मनाने आये युवक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत।

admin

15 फरवरी को सभी उपायुक्तों के माध्यम से राज्यपाल को स्मार-पत्र सौंपेगा आजसू

admin

बोकारो : मजदूरों के आगे प्रबंधन को झुकना पड़ेगा : बि के चौधरी

admin

Leave a Comment