खेल झारखण्ड बोकारो

संत जेवियर्स विद्यालय में मिनी स्पोर्ट्स का आयोजन

बोकारो (ख़बर आजतक) : बुधवार को संत जेवियर्स विद्यालय के प्रांगण में मिनी स्पोर्ट्स का भव्य आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम की शुरुआत हमारे विद्यालय के पताका को खेल के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर फहराने वाले विद्यार्थियों के मशाल दौड़ से हुई। साथ-ही सभी मैदान में मौजूद अन्य विद्यार्थियों ने उनके मनोबल को बढ़ाते हुए तालियों के साथ उनका सम्मान किया।

इसके पश्चात् विद्यार्थियों ने शपथ लिया कि वे सभी ईमानदारी के साथ भाग लेगे और खेल भावना के प्रति सम्मान बनाएं रखेंगे । कुल 44 प्रकार का आयोजन हुआ जिसमें प्राइमरी से लेकर प्लस टू तक के छात्र-छात्राओं भाग लिया। प्राइमरी से लोयोला हाउस के आयुष ने जलेबी रेस में प्रथम स्थान हासिल किया और वहीं ज़ेवियर हाउस के आयुष्मान ने मैथमेटिकल रेस में। मिडिल स्कूल से प्रभात और परिधि ने 50 मीटर थ्री लेगेड रेस में प्रथम स्थान प्राप्त किया। हाई स्कूल से ब्रिटो हाउस की प्राची ने 100 मीटर में स्वर्ण पदक हासिल किया और ज़ेवियर हाउस के सौरव ने 200 मीटर में। प्लस टू से चंद्रकांत एवं एहसान ने 200 मीटर के दौड़ में स्वर्ण पदक हासिल किया। साथ-ही प्राइमरी एवं मिडिल स्कूल के बच्चों ने मास ड्रिल का भव्य प्रदर्शन किया।

अंत में आदरणीय फादर अरुण मिंज एस.जे . ने सभी विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया और उन्होंने हाई स्कूल एवं प्लस टू के विद्यार्थीयो द्वार की गई मार्च पास्ट की सहराना की।

Related posts

1 जुलाई को अर्हता तिथि मानते हुए 18 वर्ष पूरे करने वाले नए मतदाताओं को मतदाता सूची से जोड़ें : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी

admin

विधायक डॉ लम्बोदर महतो ने होसिर में किया निशुल्क गैस कनेक्शन का वितरण

admin

पलामू के पूर्व पत्रकार मनोहर समेत उनके दर्जनों समर्थकों ने झामूमों का थामा दामन

admin

Leave a Comment