झारखण्ड बोकारो

संत निरंकारी मिशन द्वारा चास के गरगा नदी स्मशान घाट में विशाल स्वच्छता अभियान चलाया गया

बोकारो (ख़बर आजतक: रविवार को निरंकारी सद्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज जी के पावन आशीर्वाद से संत निरंकारी मिशन पूरे भारतवर्ष में लगभग 1500 स्थान के जलाशयों में प्रोजेक्ट अमृत के अंतर्गत स्वच्छ जल स्वच्छ मन के तहत विशाल स्वच्छता अभियान चलाया गया। इसी कड़ी में आज बोकारो चास के गरगा नदी स्मशान घाट में यह अभियान सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक चलाया गया जिसमें बोकारो चास, बी एस सिटी और बांधडीह के करीब 300 निरंकारी स्वमसेवक सेवादार भाई बहनों ने भाग लिया । इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जल संरक्षण व जल से स्वच्छता के प्रति लोगों को प्रेरणा देना था । बोकारो चास सह प्रभार चंदनक्यारी के मुखी कमलेश दास, बोकारो स्टिल सिटी के मुखी डीपी महतो चास सेवादल संचालक अनंत कुमार सिन्हा ,शिक्षक पंचू महतो ,सहायक शिक्षक दीनदयाल ,महादेव ,संचालिका इंद्राणी बौरी शिक्षिका फूल कुमारी, सुमित्रा, संजीव ,ज्ञान रंजन ,बी सी महतो, संजय, धीरेन, संजू ,प्रतिमा, समाजसेवी मुरारका उपस्थित थे ।

Related posts

बोकारो : रोटरी क्लब बोकारो नें चलाया श्रमदान-सफाई अभियान

admin

हरमू नदी के जीर्णोद्धार और संरक्षण के लिए शुरु हुआ प्रोजेक्ट फेल

admin

उपायुक्त ने की डीएमएफटी मद से कार्यान्वित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा

admin

Leave a Comment