झारखण्ड बोकारो

संध्या अर्घ्य में बोकारो में उमड़ा आस्था का सैलाब, घाटों पर दिखी भक्तों की भीड़

बोकारो (ख़बर आजतक) : लोक आस्था के महापर्व छठ के अवसर पर सोमवार को बोकारो में श्रद्धा और भक्ति का अनोखा संगम देखने को मिला। संध्या अर्घ्य के मौके पर जिले के विभिन्न जलाशयों, तालाबों और छठ घाटों पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। हजारों की संख्या में व्रतधारी महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित करने पहुंचीं। पूरे वातावरण में “छठ मइया के जयकारे” और लोकगीतों की गूंज से माहौल भक्तिमय हो उठा।

सेक्टर-1 स्थित तिरंगा पार्क घाट में भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। यहाँ पूर्व विधायक बिरंची नारायण, उनकी पत्नी नीना नारायण तथा पूरा परिवार उपस्थित रहा। उन्होंने विधि-विधान से भगवान सूर्य को संध्या अर्घ्य अर्पित किया और क्षेत्र की शांति-समृद्धि की कामना की।

इस अवसर पर जिला उपायुक्त अजय नाथ झा और पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह ने श्रद्धालुओं के बीच रहकर छठी मइया से जिले की सुख-शांति और समृद्धि की प्रार्थना की।

शहर के गया नगर, काली मंदिर तालाब, सेक्टर-12, सेक्टर-9, चास बालीडीह, दुंदी बाजार और तेनुघाट डैम समेत अन्य स्थानों पर भी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही। प्रशासन की ओर से सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे। बचाव दल, गोताखोर और मेडिकल टीम की तैनाती से श्रद्धालु निश्चिंत होकर पूजन में जुटे रहे।

संध्या अर्घ्य के साथ छठ पर्व के तीसरे दिन की पूजा सम्पन्न हुई। अब व्रतधारी मंगलवार की सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देकर चार दिनी पर्व का समापन करेंगे।

Related posts

विशाल कुमार मेहता ने जेईई एडवांस में 4316 रैंक प्राप्त कर पेटरवार का नाम किया रौशन

admin

मानव अधिकार मिशन द्वारा 76वां गणतंत्र दिवस उल्लासपूर्वक मनाया गया

admin

कसमार : किशोरियों के बीच फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन।

admin

Leave a Comment