झारखण्ड राँची राजनीति

संविधान ह*त्या दिवस पर गुमला में आयोजित कार्यक्रम में आपातकाल के काले अध्याय को किया गया याद

गुमला (ख़बर आजतक ) : आपातकाल की 50वीं बरसी के अवसर पर बुधवार को गुमला में ‘संविधान हत्या दिवस’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर वक्ताओं ने 1975 में कांग्रेस सरकार द्वारा लगाए गए आपातकाल को लोकतंत्र पर काला धब्बा बताया और देश के संविधान की हत्या करार दी।

पूर्व विधायक एवं वनांचल भाजपा के पूर्व अध्यक्ष श्री निर्मल बेसरा ने आपातकाल की भयावहता को साझा करते हुए युवाओं को लोकतंत्र की रक्षा हेतु जागरूक किया। कार्यक्रम में प्रबुद्ध लोकतंत्र सेनानियों—श्री भगवान साबू, श्री सत्यनारायण प्रसाद और श्री विनय लाल—ने अपने संस्मरण सुनाए, जिसमें उन्होंने जेल की यातनाओं और लोकतंत्र की बहाली के लिए किए गए संघर्षों को रेखांकित किया।

इस अवसर पर उपस्थित छात्र-छात्राओं को आपातकाल की सच्चाई से अवगत कराया गया और उन्हें संविधान और राष्ट्र की रक्षा का संकल्प दिलाया गया। वक्ताओं ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि जो पार्टी संविधान कुचलने की दोषी है, वह आज लोकतंत्र की दुहाई दे रही है।

कार्यक्रम ने लोकतंत्र की चेतना को पुनः जाग्रत करने का कार्य किया।

Related posts

निलकंठवा टोला की जर्जर सड़क बनी हादसों की वजह, विधायकों को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई मरम्मत

admin

वनडे मैच टिकटों की काला-बाजारी का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार; सात पर केस दर्ज

admin

झामुमो का पलटवार, भाजपा डर गई हैं हेमन्त सोरेन से

admin

Leave a Comment