Uncategorized झारखण्ड राँची

सडक नहीं, खाट ही सहारा: बीमार बेटे को कंधे पर लेकर अस्पताल पहुँचा पिता

नितीश मिश्र, रांची
राँची/पाकुड़ (खबर_आजतक): झारखंड के पाकुड़ जिले के अमड़ापाड़ा प्रखण्ड के डूमरचीर पंचायत अंतर्गत बड़ा बास्को पहाड़ गाँव की एक मार्मिक तस्वीर सामने आई है। गांव में आज भी सड़क नहीं है, जिससे मजबूरी में ग्रामीणों को बीमारों को खटिया पर लादकर अस्पताल पहुँचाना पड़ता है।

इसी कड़ी में गांव के रहने वाले कमला पहाड़िया का बेटा बामना पहाड़िया गंभीर रूप से बीमार हो गया। इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाना जरूरी था, लेकिन गाँव तक आज भी संपर्क पथ नहीं बना है। वाहन की कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण कमला पहाड़िया ने अपने रिश्तेदारों और पड़ोसियों की मदद से बेटे को खाट पर टांगकर मुख्य सड़क की ओर कूच किया।

लगभग दो किलोमीटर की कठिन पैदल यात्रा के बाद वे मुख्य मार्ग पर पहुँचे, जहाँ से किसी तरह वाहन की व्यवस्था कर अस्पताल पहुँचा। यह घटना बताती है कि झारखंड के कई आदिवासी इलाकों में आज भी बुनियादी सुविधाओं का अभाव है, और लोगों को अपनी जान जोखिम में डालकर चिकित्सा जैसी मूलभूत जरूरत तक पहुँचना पड़ता है।

ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि शीघ्र ही गाँव तक संपर्क पथ का निर्माण कराया जाए ताकि भविष्य में किसी और परिवार को ऐसी कठिनाइयों का सामना न करना पड़े।

Related posts

धनबाद रेल मंडल की प्रथम स्थाई वार्ता तंत्र की बैठक में कर्मचारियों से जुड़े कई महत्वपूर्ण समस्याओं पर चर्चा हुई

admin

बोकारो में सड़क हादसा: अनियंत्रित स्कॉर्पियो डिवाइडर से टकराई

admin

हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी का विरोध, आदिवासी संगठन ने किया कल झारखंड बंद का ऐलान

admin

Leave a Comment