कसमार गोमिया झारखण्ड दुर्घटना बोकारो

सड़क दुर्घटना में एक की मौत एक घायल,गोमिया विधायक डॉक्टर लम्बोदर महतो पहुंचे अस्पताल, परिजनों को ढाढस बंधाया..

गोमिया (ख़बर आजतक) :गोमिया प्रखंड अंतर्गत‌ ग्राम झिरकी निवासी तालिब अंसारी 21 वर्ष का सडक दुर्घटना मे शनिवार को मौत हो गयी, वही एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, घायल युवक का इलाज होसिर जीरो प्वाइंट स्थित एक अस्पताल मे चल रहा है,

मिली जानकारी के अनुसार दोनो युवक तेनुघाट की ओर सेमोटर साईकिल से झिरके अपने घर करीब 7 -8 बजे शाम के बीच आ रहे थे ,जो घुमावदार सड़क पर अनियंत्रित होकर। सड़क पर गिर पड़ा,घायल युवक तालिब को स्थानीय ब्यक्तियो के द्वारा गोमिया स्थित मां शारदे सेवा सदन में प्राथमिक उपचार के लिये भर्ती किया गया ,जहां पर चिकित्सक के द्वारा युवक को मृत बताया गया ,,घटना की सूचना मिलते ही गोमिया के विधायक डाॅ लम्बोदर महतो अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली तथा मृतक के आश्रित परिवार से मिलकर दुख जताते हुये धैर्य रखने की बात कही,मौके पर अस्पताल मे तेनुघाट के थाना प्रभारी आशीष कुमार, गोमिया थाना के एस आइ संदीप भगत भी मौजूद

Related posts

शिवराज सिंह चौहान ने हेमन्त को दी चेतावनी, कहा – “भाजपा के जन आक्रोश रैली से डर चुकी हेमन्त सरकार”

admin

बोकारो में CISF के जवान ने की पत्नी की हत्या, फिर कर ली आत्महत्या

admin

DPS Bokaro’s Floral Holi Celebrations

admin

Leave a Comment