झारखण्ड बोकारो

सड़क निर्माण कार्य में अनियमितता देख भड़के जन अधिकार पार्टी (लो.) के प्रदेश अध्यक्ष डॉ पी नैयर

बोकारो (ख़बर आजतक): जन अधिकार पार्टी (लो.) के प्रदेश अध्यक्ष डॉ पी नैयर बोकारो पहुंचकर उत्तरी क्षेत्र का दौरा किया ग्रामीणों से मिलने के क्रम में महेशपुर पिपराटांड़ , आगरडीह ,कर्माटांड़ के ग्रामीणों से मिलकर देखा और उनके दुख दर्द को समझा, ग्रामीणों ने डॉ नैयर बताया कि वर्तमान में अभी 4 महीना पहले से सेक्टर 9 हटिया मोर से लेकर कुंडोरी तक शिव कान बिल्डर्स द्वारा शिवकांत इंटरप्राइजेज द्वारा सड़क निर्माण का कार्य किया जा रहा है इस सड़क निर्माण के कार्य में शिव कान इंटरप्राइजेज के ठेकेदार द्वारा काफी अनियमितता बरती जा रही है यहां पर ग्रामीणों में काफी रोष है सड़क एक तरफ से बनते जा रही है और दूसरी तरफ से टूटते जा रही और है यहां जब ग्रामीण ठेकेदार से पूछते हैं तो ठेकेदार द्वारा ग्रामीणों के ऊपर झूठे मुकदमे में फंसाने का भय दिखाया जाता है सीमेंट की क्वालिटी इतनी खराब है इसको देखा जा सकता है आज जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक तमाम ग्रामीणों से राय लेते हुए सड़क का निरीक्षण किया और उसके बाद बोकारो श्रीमान उपायुक्त महोदय से ज्ञापन दिया तथा संबंधित सभी पदाधिकारी उप विकास आयुक्त, बोकारो अनुमंडल पदाधिकारी, चास अंचल अधिकारी 4 ग्राम विकास अधिकारी और सभी परिवार के लोगों को इस बात की जानकारी दी गई और डीसी महोदय से उपायुक्त महोदय से आग्रह किया गया कि इसकी अभिलंब जांच कराई जाए तथा सड़क को मजबूत बनाने के लिए शिव कान इंटरप्राइजेज को पुनः निर्देश देने की कृपा किया जाए तब तक काम को बाधित रखा जाए . आज ग्रामीणों के तरफ से शब्बीर अंसारी जी, राजू साहब, आइन उल हक, हक जियाउल हक, भक बाबू, हाजी उस्मान खुर्शीद आलम,अबुल कलाम, कृष्णा, भरथु, राजू के साथ कई लोग उपस्थित थे

Related posts

वाहन चेकिंग अभियान में पुलिस ने जब्त किए ₹6 लाख 50 हजार

admin

Prize Distribution Ceremony Commemorating the Exceptional Performance by NCC Cadets in NCC Camps

admin

राँची : अरगोड़ा और धुर्वा के रेलवे ट्रैक से तीन शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस

admin

Leave a Comment