बोकारो

सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के तहत यस फॉर यू संस्था ने किया हेलमेट का वितरण..

रिपोर्ट : नितेश वर्मा

बोकारो ( खबर आजतक ): चास की सामाजिक संस्था यस फॉर यू की ओर से यू चास गरगा पुल के समीप सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया. इस अभियान मे संस्था द्वारा स्कूली बच्चों के बीच हेलमेट का निशुल्क वितरण किया. मुख्य अतिथि के तौर पर चास थाना प्रभारी मोहम्मद रुस्तम शामिल उपस्थित हुए. संस्था यस फॉर यू के अध्यक्ष मनोज यू सिंह ने बताया कि पिछले 5 वर्षों से लगातार इस तरह का हेलमेट वितरण के साथ जागरूकता कार्यक्रम जा रहा है. ये कार्यक्रम तीन दिन तक चलेगी जिसमे चास के अलग अलग जहगो पर स्कूली बच्चों के बीच हेलमेट वितरण कार्यक्रम चलाया जाएगा.

संस्था के अध्यक्ष मनोज सिंह ने बताया कि 10 जनवरी 2017 में उनके पुत्र की सड़क हादसे में उसकी मृत्यु हो गई. जिसके बाद साल 2018 से लगातार जागरूकता अभियान चलाते अभियान चलाते हुए हेलमेट वितरण किया जा रहा है. दो साल कोरोना काल में भी सैकड़ों लोगों के घरों में जाकर हेलमेट दिया गया था. इस अवसर पर चास नगर निगम के उपमहापौर अविनाश कुमार, वार्ड पार्षद सरोज यादव, श्रीकांत
राय, लक्ष्मण प्रसाद, सुबोध शर्मा, समाजसेवी मुकेश राय, संजय शर्मा, धर्मवीर कुमार, मनोज राय, ओमप्रकाश सिंह, प्रताप यादव, राजीव सिंह, गौरव राय, प्रमोद सिंह, शिबू आदि मौजूद थे.

Related posts

कसमार : प्रहरी कप से खेल प्रतिभाओं को मिल रहा है बढ़ावा : प्रमुख

admin

मोबाइल टॉवर कंपनियां लेबर सेस का बकाया विभाग के खाते में कराएं जमा : प्रवीण कुमार

admin

बोकारो : ह्यूमैनिटी सेवियर्स दिव्यांग बच्चों को सहयोगी उपकरण उपलब्ध कराएंगे : हरबंस सिंह सलूजा

admin

Leave a Comment