झारखण्ड लोहरदगा

सड़क सुरक्षा माह 2026: सीख से सुरक्षा, तकनीक से परिवर्तन

लोहरदगा में गांधीगिरी से अनोखा जागरूकता अभियान: हेलमेट वालों को गुलाब, बगैर वालों को फूलमाला

मीर उबैद उल्लाह

लोहरदगा (ख़बर आजतक) : शनिवार को सड़क सुरक्षा माह के तहत जिले में गांधीगिरी का अनोखा अंदाज अपनाते हुए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। हेलमेट पहनकर दोपहिया वाहन चला रहे चालकों का गुलाब के फूल से स्वागत किया गया, जबकि बिना हेलमेट वालों को फूलमाला पहनाकर शर्मिंदा किया गया। इसका उद्देश्य यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करना था।यह अभियान बरवाटोली चौक, बीएस कॉलेज के पास और समाहरणालय चौक—तीन प्रमुख स्थानों पर चला। चालकों को हेलमेट के महत्व, सुरक्षित ड्राइविंग तकनीकों तथा सड़क दुर्घटनाओं से बचाव के उपायों की जानकारी दी गई।

कार्यक्रम में जिला परिवहन पदाधिकारी मुख्य अतिथि रहे। जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक, रोड इंजीनियरिंग एनालिटिक्स के सदस्य और अन्य सड़क सुरक्षा विशेषज्ञ भी उपस्थित थे।जिला परिवहन पदाधिकारी ने अपील की, “अपनी और अपनों की जान बचाने के लिए हेलमेट अनिवार्य रूप से पहनें। यातायात नियमों का सख्ती से पालन करें।” उन्होंने कहा कि ऐसे रचनात्मक कार्यक्रम सकारात्मक संदेश देते हैं, जिससे दुर्घटनाओं में कमी आ सकती है। अभियान जिले के अन्य हिस्सों में भी जारी रहेगा।इस पहल से लोगों में उत्साह दिखा। हेलमेट पहनने वालों ने गुलाब ग्रहण कर खुशी जताई, जबकि फूलमाला पाकर कई चालक तत्काल हेलमेट पहनने का वादा किया। सड़क सुरक्षा माह का यह प्रयास ‘सीख से सुरक्षा, तकनीक से परिवर्तन’ के स्लोगन को साकार कर रहा है। जागरूकता से ही सड़कें सुरक्षित होंगी।

Related posts

किताब ही जिंदगी और किताब ही क्रान्ति: डॉ विनय भरत

admin

बोकारो मे 22वां इस्पातांचल स्वदेशी मेला अगामी 10 फरवरी से

admin

नेपाल हादसा: 16 साल पहले प्लेन क्रैश में पति को खोया, अब खत्म हो गई को-पायलट अंजू के भी ‘सपनों की उड़ान’

admin

Leave a Comment